PSEB 8th Class Computer Book Solutions Guide in Punjabi English Medium

Punjab State Board Syllabus PSEB 8th Class Computer Book Solutions Guide Pdf in English Medium and Punjabi Medium are part of PSEB Solutions for Class 8.

PSEB 8th Class Computer Guide | Computer Science Guide for Class 8 PSEB

Computer Guide for Class 8 PSEB | PSEB 8th Class Computer Science Book Solutions

PSEB 8th Class Computer Book Solutions in Punjabi Medium

PSEB 8th Class Computer Book Solutions in Hindi Medium

PSEB 8th Class Computer Science Syllabus in Hindi

कम्प्यूटर साईंस
कक्षा : आठवीं
समय : 2 घण्टे

लिखित : 50 अंक
सी.सी.ई. : 10 अंक
प्रैक्टीकल : 40 अंक
कुल : 100 अंक

पाठ 1 टाइपिंग ट्यूटर (पंजाबी)
टच टाइपिंग, अनमोल लिपि फोंट के प्रयोग से पंजाबी में टाइप करना, कीअ-बोर्ड पर उंगलियों की स्थिति, न्यूमैरिक कीअ पैड, कीअ बोर्ड की मुख्य कीअज़, टाइपिंग स्पीड को बेहतर बनाने के लिये सुझाव, टाइपिंग करते समय सही मुद्रा, निरन्तर टाइपिंग करने से होने वाले तनाव से
बचने के लिये सुझाव।

पाठ 2 इंटरनेट फंडामेंटलस
इंटरनेट क्या है ? इंटरनेट का इतिहास, इंटरनेट की आवश्यकताएं, इंटरनेट द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं, इंटरनेट कुनैक्शनज़, मोडम तथा इसकी किस्में, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्ज़ (ISP), इंटरनेट द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं, इंटरनेट का प्रयोग करने के लिये उपयोग किये जाने वाले साधन तथा कौशल (Tools & Skills), वेब ब्राऊजिंग।

पाठ 3 सूचना टैक्नोलॉजी से जान-पहचान
सूचना टैक्नोलॉजी, वेब साइट्स, वेब सचिंग, वेब सर्किंग, आनलाइन तथा आफलाइन में अन्तर, डाऊनलोडिंग, नेट बैंकिंग, आन-लाइन शॉपिंग, आनलाइन रिजलट देखना, मोबाइल टैक्नोलॉजी।

पाठ 4 माइक्रोसाफ्ट पावरप्वाइंट भाग-1
पावरप्वाइंट से जान-पहचान, पावरप्वाइंट को कैसे स्टार्ट करना है ? पावरप्वाइंट विंडो के भाग, फोटो एलबम (Photo-Album) प्रेजेंटेशन कैसे तैयार करें। दर्शकों के लिए प्रेजेंटेशन किस प्रकार चलानी है ? प्रेजेंटेशन को सेव एवं बन्द करना।

पाठ 5 माइक्रोसाफ्ट पावरप्वाइंट भाग-2
जान-पहचान, एक नई खाली प्रेजेंटेशन कैसे तैयार करनी है ? नई स्लाइड दाखिल करना, स्लाइड की दिखावट कैसे बदलनी है ? स्लाइड में कंटेंटस दाखिल करना (Word Art, Clip Art, Tables, Smart Art, Pictures, Movie/Video आदि), नार्मल और स्लाइड सार्टर वियू से काम करना।

पाठ 6 माइक्रोसाफ्ट पावरप्वाइंट भाग-3
जान-पहचान, ट्रांज़िशनज़ (Transitions) के साथ काम करना, एनिमेशन (Animation) के साथ काम करना, नरेशन और टाइमिंग्ज़, सेव प्रेजेंटेशन ऐज़।

पाठ 7 कम्प्यूटरज़ की जनरेशनज़
जान-पहचान, पहली जनरेशन के कम्प्यूटर, दूसरी जनरेशन के कम्प्यूटर, तीसरी जनरेशन के कम्प्यूटर, चौथी जनरेशन के कम्प्यूटर तथा पांचवीं जनरेशन के कम्प्यूटर।

पाठ 8 कम्प्यूटर मैमरीज़
मैमरी क्या है ? मैमरी की किस्में, मैग्नेटिक डिस्क की भौतिक बनावट।

प्रायोगिक पाठ्यक्रम

समय : 3 घण्टे
अंक : 40

परीक्षा के लिए अंक विभाजन निम्नलिखित अनुसार होगा-

सैक्शन-ए वाइवा-वोस 5
सैक्शन-बी प्रोग्राम रिकार्ड फाइल 5
सैक्शन-सी छोटे प्रोग्राम 10
सैक्शन-डी बड़े प्रोग्राम 20

1. सैक्शन-ए में परीक्षार्थी से पाठ्यक्रम में से पाँच प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का होगा।
यह प्रश्न आबजेक्टिव टाइप या व्याख्या बताएं या कम्प्यूटर के अलग-अलग भागों और इससे सम्बन्धित सहायकों के बहुत छोटे अभ्यास होंगे। (1 × 5 = 5 अंक)

2. सैक्शन-बी में विद्यार्थी का वार्षिक प्रोग्राम रिकार्ड फाइल चैक किया जाएगा। (5 अंक)

3. सैक्शन-सी में तीन प्रश्न/प्रोग्राम सैट किए जाएंगे जिनमें परीक्षार्थी को दो प्रोग्राम/प्रश्न करने की छूट होगी। हर प्रोग्राम/प्रश्न पांच-पांच अंकों का होगा, प्रत्येक प्रोग्राम/प्रश्न के लिए पेपर सैटर करके देगा। (2 × 5 = 10 अंक)

4. सैक्शन-डी में तीन प्रोग्राम/प्रश्न सैट किए जाएंगे जिनमें से परीक्षार्थी को दो प्रोग्राम/प्रश्न करने की छूट होगी। प्रत्येक प्रोग्राम/प्रश्न दस-दस अंकों का होगा, प्रत्येक प्रोग्राम/प्रश्न के लिए पेपर सैटर करके देगा। (2 × 10 = 20 अंक)

Leave a Comment