PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

Punjab State Board PSEB 6th Class Science Book Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ Textbook Exercise Questions, and Answers.

PSEB Solutions for Class 6 Science Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

PSEB 6th Class Science Guide विद्युत तथा परिपथ Textbook Questions, and Answers

1. खाली स्थान भरो

(i) एक उपकरण जिसे विद्युत परिपथ को तोड़ने या जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है ………………………… को कहते हैं।
उत्तर-
स्विच

(ii) जब बल्ब में ……………………… प्रवाहित है, तो बल्ब दीप्तिमान होता है।
उत्तर-
विद्युत धारा

(iii) ……………… वे पदार्थ हैं जिनमें से विद्युत धारा प्रवाहित हो सकती है।
उत्तर-
चालक

(iv) विद्युत धारा …………………… में से प्रवाहित नहीं हो सकती।
उत्तर-
रोधक।

PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

2. सही या ग़लत की पहचान करें

(i) विद्युत धारा धातुओं में प्रवाहित हो सकती है।
उत्तर-
सही

(ii) धातु की तारों की अपेक्षा जूट के तार को एक परिपथ बनाने के लिए प्रयोग में ला सकते हैं।
उत्तर-
ग़लत

(iii) विद्युत धारा एक पेंसिल के सिक्के में से प्रवाहित हो सकती है।
उत्तर-
सही

(iv) जब सूखे सेल में विद्यमान रसायन पूरी तरह उपयोग हो जाते हैं, तो यह काम करना बंद कर देता है।
उत्तर-
सही

(v) एल०ई०डी० आधारित लैंप वातावरण अनुकूलित हैं।
उत्तर-
सही

3. कॉलम ‘क’ का कॉलम ‘ख’ से उचित मिलान करें

PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ 1
उत्तर-
PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ 2

PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

4. सही का चुनाव करें

प्रश्न (i)
बैटरी ………………………… का संयोजन है।
(क) चालक
(ख) रोधक
(ग) विद्युत सेल
(घ) तंतु।
उत्तर-
(ग) विद्युत सेल।

प्रश्न (ii)
बुनियादी बिजली परिपथ में आवश्यकता है
(क) केवल बिजली के प्रवाह का एक स्रोत
(ख) केवल कुछ चालक तारें
(ग) केवल एक उपकरण या यंत्र
(घ) उपरोक्त सभी।
उत्तर-
(घ) उपरोक्त सभी।

प्रश्न (iii)
बिजली के बल्ब में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर यह प्रकाश देना शुरू करता है क्योंकि इसका-
(क) तंतु प्रकाश को बाहर निकालना शुरू करता है तथा फिर गर्म हो जाता है
(ख) मोटी तारें प्रकाश को छोड़ना शुरू करती हैं तथा फिर गर्म हो जाती हैं
(ग) तंतु गर्म हो जाता है तथा फिर प्रकाश छोड़ना शुरू कर देता है
(घ) मोटी तारें गर्म हो जाती हैं तथा फिर प्रकाश छोड़ना शुरू करती हैं।
उत्तर-
(ग) तंतु गर्म हो जाता है तथा फिर प्रकाश छोड़ना शुरू कर देता है।

5. अति लघूत्तर प्रश्न

प्रश्न (i)
विद्युत सेल क्या है ?
उत्तर-
विद्युत सेल – यह एक बिजली का स्रोत है। इसके एक सिरे पर धातु की टोपी धन (+) टर्मिनल है तथा दूसरा सिरा ज़िंक धातु की डिस्क है जो ऋण (-) टर्मिनल है। इसमें रसायनिक पदार्थ जमा किया जाता है जो विद्युत ऊर्जा का स्रोत होता है।
PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ 3

प्रश्न (ii)
विद्युत धारा क्या है ?
उत्तर-
विद्युत धारा – इकाई समय में आवेश (चार्ज) के प्रवाह को विद्युत धारा कहते हैं। विद्युत धारा का प्रवाह सेल के बाहर संपर्क तार द्वारा धन टर्मिनल से ऋण टर्मिनल की ओर होता है।

प्रश्न (iii)
बिजली परिपथ क्या होता है?
उत्तर-
बिजली परिपथ – बिजली सेल के दो टर्मिनलों के बीच के पूरे मार्ग की व्यवस्था जिसमें बिजली धारा का प्रवाह हो सकता है, बिजली परिपथ कहलाता है।

दिए गए चित्र में एक बिजली परिपथ दर्शाया गया है स्विच जिसमें एक बिजली सेल को स्विच की सहायता से बल्ब
से जोड़ा गया है जो स्विच ‘ऑन’ की स्थिति में बल्ब को प्रकाशमान कर देता है।
PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ 4

PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

6. लघूत्तर प्रश्न मला

प्रश्न (i)
बिजली के उपकरण या स्विच को स्पर्श करने से पहले हमें अपने हाथों को अच्छी तरह सुखाना क्यों चाहिए?
उत्तर-
हमें बिजली के उपकरणों या आवरणविहीन संपर्क तारों या स्विच को गीले हाथों से स्पर्श नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसी अवस्था में बिजली धारा हमारे शरीर में से प्रवाहित होने पर बिजली का झटका (शॉट) लग सकता है जिस से कई बार मृत्यु भी हो जाती है। इसलिए बिजली के उपकरणों या स्विच को छूने से पहले हाथों को अच्छी तरह सुखा लेना चाहिए।

प्रश्न (ii)
एक विद्यार्थी ने विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयोग करते समय, एक बिजली के बल्ब को एक विदयुत सेल के साथ एक स्विच के माध्यम से जोड़ा। उसने देखा कि जब बिजली का स्विच अपनी ‘ऑन’ (ON) स्थिति में सेट किया गया था तो बल्ब दीप्तिमान नहीं हुआ। इस अवलोकन के कोई दो कारण बताएं।
उत्तर-
बिजली सर्कट में बिजली के बल्ब का लगा रहने पर ऑन स्थिति में न दीप्तिमान होने के दो संभावित कारण आगे दिए गए हैं-

  1. बिजली बल्ब के फिलामैंट का टूटा होना अर्थात् बिजली बल्ब का फ्यूज़ हो जाना है। इस परिस्थिति में धारा का परिपथ पूरा नहीं होता है।
  2. संपर्कित तारों का किसी स्थान (जोड़) पर ढीला रह जाना हो सकता है।

प्रश्न (iii)
बिजली के दो चालकों तथा रोधकों में क्या अंतर है ? हर तरह के दो उदाहरण दें।
उत्तर-
बिजली चालक – वे पदार्थ जो अपने में से बिजली धारा को अपने में से प्रवाहित होने दे उसे बिजली चालक कहते हैं जैसे-तांबे की तार, लोहे की चाबी, मानव शरीर।

बिजली रोधक – ऐसे पदार्थ जो अपने में से बिजली का प्रवाह न होने दे, उसे बिजली रोधक कहते हैं। जैसेरबड़, पलास्टिक तथा लकड़ी।

प्रश्न (iv)
बताएं कि नीचे दर्शायी गई व्यवस्था में बल्ब क्यों नहीं दीप्तिमान होता ?
PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ 5
उत्तर-
दिए गए परिपथ में तार का एक सिरा बिजली सेल के टर्मिनल के साथ तथा दूसरा सिरा बल्ब के साथ जुड़ा हुआ है जबकि बिजली सेल का दूसरा टर्मिनल के साथ जुड़ा होने के कारण बिजली धारा का परिपथ पूरा नहीं होता है जिसके परिणामस्वरूप बिजली बल्ब नहीं दीप्तिमान होता है।

प्रश्न (v)
निम्नलिखित दिए गए परिपथ के भागों को सही लेबल वल के साथ मिलाएं-
PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ 6
उत्तर-
PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ 7

PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

7. निबधात्मक प्रश्न

प्रश्न (क)
किसी पदार्थ पर चालक परीक्षण का उपयोग करके यह देखा गया कि बल्ब दीप्तिमान होता है। क्या इस वस्तु का पदार्थ, विद्युत चालक है या विद्युत रोधक है ? व्याख्या कीजिए।
उत्तर-
बल्क के दीप्तिमान होने का अर्थ है कि यह पदार्थ विद्युत धारा को अपने में से विदयुत को प्रवाहित होने देता है। हम जानते हैं कि जो पदार्थ अपने में से विद्युत धारा को प्रवाहित होने देते हैं, वे विद्युत के चालक होते हैं। इसलिए यह पदार्थ एक विद्युत का चालक है।

प्रश्न (ख)
विद्युत-मिस्त्री द्वारा उपयोग किए जाने वाले औज़ार जैसे पेचकस और प्लायर्स के हत्थों पर प्लास्टिक या रबड़ के आवरण चढ़े होते हैं। क्या आप इसका कारण समझा सकते हैं ?
उत्तर-
विद्युत-मिस्त्री द्वारा प्रयोग किए जाने वाले औज़ार जैसे पेचकस और प्लायर्स के हत्थों (हैंडिल) पर प्लास्टिक अथवा रबड़ के आवरण चढ़े होते हैं क्योंकि प्लास्टिक या रबड़ विदयुत रोधक होते हैं। इसलिए इनमें से विद्युत धारा नहीं गुज़र सकती है जिसके परिणाम स्वरू विद्युत-मिस्त्री विद्युत के झटके से बच जाते हैं।

Science Guide for Class 6 PSEB विद्युत तथा परिपथ Intext Questions and Answers

सोचें तथा उत्तर दें (पेज 124)

प्रश्न 1.
बल्ब का वह भाग जो रोशनी पैदा करता है, उसे ……………………… कहते हैं।
उत्तर-
बल्ब का वह भाग जो रोशनी पैदा करता है, उसे तंतु कहते हैं।

प्रश्न 2.
विद्युत बल्ब के …………………… तंतु होते हैं।
उत्तर-
विद्युत बल्ब के दो तंतु होते हैं।

सोचें और उत्तर दें (पेज 128)

प्रश्न 1.
विद्युत स्विच का क्या काम है ?
उत्तर-
विद्युत स्विच का काम – यह विद्युत सर्किट का एक भाग है जो आवश्यकतानुसार परिपथ में बिजली धारा के प्रवाह को आरंभ करता है या रोक सकता है। स्विच में चालू (ऑन) तथा बंद (ऑफ) की दो स्थितियां होती हैं। चाल (ऑन) की स्थिति में परिपथ में विद्युत धारा का प्रवाह होता है जबकि ऑफ स्थिति में विद्युत धारा का प्रवाह नहीं होता है।

प्रश्न 2.
स्विच की ………………………. स्थिति में विद्युत परिपथ टूटा होता है।
उत्तर-
स्विच की ऑफ स्थिति में विद्युत परिपथ टूटा होता है।

PSEB Solutions for Class 6 Science विद्युत तथा परिपथ Important Questions and Answers

1. बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न (i)
एक युक्ति जो विद्युत् परिपथ को तोड़ने के लिए उपयोग की जाती है-
(क) विद्युत् सेल
(ख) स्विच
(ग) विद्युत् बल्ब
(घ) इनमें से कोई भी नहीं।
उत्तर-
(ख) स्विच।

PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

प्रश्न (ii)
विद्युत् सेल में टर्मिनल होते हैं-
(क) तीन
(ख) एक
(ग) दो
(घ) इनमें से कोई भी नहीं।
उत्तर-
(ग) दो।

प्रश्न (iii)
विद्युत् तारें बनाने के लिए प्रयोग करते हैं-
(क) रबड़
(ख) ऐलुमीनियम
(ग) प्लास्टिक
(घ) इनमें से कोई भी नहीं।
उत्तर-
(ख) ऐलुमीनियम।

प्रश्न (iv)
विद्युत् सेल में विद्युत् धारा का स्रोत है-
(क) धन टर्मीनल
(ख) ऋण टर्मीनल
(ग) रासायनिक पदार्थ
(घ) इनमें से कोई भी नहीं।
उत्तर-
(ग) रासायनिक पदार्थ।

प्रश्न (v)
विद्युत् परिपथ में विद्युत् धारा की दिशा विद्युत् सेल के-
(क) धन से ऋण टर्मीनल की ओर
(ख) ऋण से धन टर्मीनल की ओर
(ग) आधा समय धन से ऋण और आधा समय ऋण से धन टर्मीनल की ओर
(घ) इनमें से कोई भी नहीं।
उत्तर-
(क) धन से ऋण टर्मीनल की ओर।

प्रश्न (vi)
एक ऐसा पदार्थ जिसमें से विद्युत् धारा का प्रवाह हो-
(क) विद्युत् चालक
(ख) विद्युत् कुचालक
(ग) विद्युत् परिपथ
(घ) इनमें से कोई भी नहीं।
उत्तर-
(क) विद्युत् चालक।

PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

प्रश्न (vii)
सेल एक ऐसी युक्ति है जो परिवर्तित करती है-
(क) विद्युत् ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में
(ख) चुंबकीय ऊर्जा के विद्युत् ऊर्जा में
(ग) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में
(घ) इनमें से कोई भी नहीं।
उत्तर-
(ग) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में।

प्रश्न (viii)
बल्ब का तंतु बना होता है-
(क) टंगस्टन
(ख) कॉपर
(ग) प्लाटिनम
(घ) ऐलुमीनियम।
उत्तर-
(क) टंगस्टन।

प्रश्न (ix)
परिपथ को जोड़ने तथा तोड़ने के लिए प्रयोग करने वाला साधन है-
(क) सेल
(ख) तार
(ग) बल्ब
(घ) स्विच।
उत्तर-
(घ) स्विच।

2. खाली स्थान भरें

(i) एक यंत्र जो सर्किट को तोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है ……………………. कहलाता है।
उत्तर-
स्विच

(ii) एक बिजली सेल में ……………………… टर्मिनल होते हैं।
उत्तर-
दो

(iii) बिजली सर्किट में जोड़ा गया बल्ब दीप्ति होता है जब सर्किट …………………… होता है।
उत्तर-
पूरा

PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

(iv) मानव शरीर बिजली धारा का ……………………….. है।
उत्तर-
चालक

(v) बिजली सेल ……………. का स्रोत है।
उत्तर-
बिजली धारा।

3. सही या ग़लत चुनें

(i) धातुओं में से विद्युत धारा प्रवाहित हो सकती है।
उत्तर-
सही

(ii) बिजली परिपथ बनाने के लिए धातु की तार के स्थान पर पटसन को डोरी का प्रयोग किया जा सकता है।
उत्तर-
ग़लत

(iii) बिजली धारा थर्मोकोल की शीट में से प्रवाहित हो सकती है।
उत्तर-
ग़लत

(iv) स्विच केवल परिपथ को तोड़ने के लिए होता है।
उत्तर-
ग़लत

(v) मानव शरीर में से बिजली धारा गुज़र सकती है।
उत्तर-
सही

4. कॉलम ‘क’ और कॉलम ‘ख’ का उचित मिलान करें

कॉलम ‘क’ कॉलम ‘ख’
(i) बिजली सेल (a) बिजली रोधक
(ii) बेकेलाइट (b) बिजली के झटके से बचने के लिए
(iii) बिजली की तारें (c) बिजली धारा का स्रोत
(iv) विद्युत मिस्त्री रबड़ के दस्ताने पहनते है (d) तांबा

उत्तर-

कॉलम ‘क’ कॉलम ‘ख’
(i) बिजली सेल (c) बिजली धारा का स्रोत
(ii) बेकेलाइट (a) बिजली रोधक
(iii) बिजली की तारें (d) तांबा
(iv) विद्युत मिस्त्री रबड़ के दस्ताने पहनते है (b) बिजली के झटके से बचने के लिए

PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

5. अति लघूत्तर प्रश्न

प्रश्न 1.
टॉर्च में बिजली धारा का स्त्रोत क्या है ?
उत्तर-
टॉर्च में बिजली ऊर्जा, सेल में जमा रासायनिक पदार्थों से प्राप्त होती है।

प्रश्न 2.
बिजली सेल का उपयोग कहां किया जाता है ?
उत्तर-
बिजली सेल का उपयोग अलार्म घड़ी, हाथ घड़ी, रेडियो, कैमरा तथा अन्य कई उपकरणों में किया जाता है।

प्रश्न 3.
बिजली सेल का धन टर्मिनल क्या है? ।
उत्तर-
बिजली सेल में उपस्थित कार्बन छड़ बिजली सेल का धन टर्मिनल है।

प्रश्न 4.
बिजली सेल में ऋण टर्मिनल क्या होता है?
उत्तर-
बिजली सेल की जिंक धातु की टोपी ऋण टर्मिनल का कार्य करती है।

प्रश्न 5.
बिजली सेल कब कार्य करना बंद कर देता है ?
उत्तर-
जब बिजली सेल में जमा रासायनिक पदार्थ इस्तेमाल होने पर समाप्त हो जाते हैं तो बिजली सेल कार्य करना बंद कर देता है।

प्रश्न 6.
बल्ब का फिलामैंट किस पदार्थ का बना होता है?
उत्तर-
प्रकाश उत्सर्जित करने वाले बारीक टंगस्टन की तार को बल्ब का फिलामेंट (तंतु) कहा जाता है।

PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

प्रश्न 7.
बिजली सेल अथवा बिजली बल्ब के दो टर्मिनल क्या प्रकट करते हैं?
उत्तर-
जिबली सेल अथवा बिजली बल्ब के दो टर्मिनल धनात्मक तथा ऋणात्मक सिरों को प्रकट करते हैं।

प्रश्न 8.
यदि आप बिजली सेल के दो टर्मिनलों के साथ जुड़ी हुई तारों को स्विच तथा बल्ब जैसी युक्ति के साथ जोड़ सदेते हो तो क्या होगा?
उत्तर-
ऐसा करने पर बिजली सेल का रासायनिक पदार्थ बड़ी तेज़ी से समाप्त हो जायेगा।

प्रश्न 9.
बिजली सर्किट (परिपथ) किसे कहते हैं?
उत्तर-
बिजली सर्किट (परिपथ) – यह बिजली सेल के दो टर्मिनलों के मध्य बिजली के प्रवाह के संपूर्ण पथ को दर्शाता है।

प्रश्न 10.
किसी बिजली सर्किट में बिजली धारा का प्रवाह किस दिशा में होता है ?
उत्तर-
बिजली सर्किट में बिजली धारा का प्रवाह की दिशा बिजली सेल के धन (+) टर्मिनल से ऋण (-) टर्मिनल की ओर होती है।

प्रश्न 11.
बल्ब क्यों फ्यूज़ होता है ?
उत्तर-
जब बल्ब का फिलामेंट (तंतु) टूट (खंडित) हो जाता है तो परिपथ पूरा नहीं होता तथा बल्ब दीप्तमान नहीं होता है। इस स्थिति में बल्ब को फ्यूज़ हो गया गया जाता है।

प्रश्न 12.
स्विच क्या है ?
उत्तर-
स्विच-यह एक सरल यंत्र (युक्यि) है जो बिजली सर्किट (परिपथ) को जोड़ने तथा तोड़ने का काम करता है।

PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

प्रश्न 13.
बिजली धारा के सर्किट (परिपथ) के लिए किस प्रकार का पदार्थ प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर-
बिजली धारा के सर्किट के लिए बिजली चालक पदार्थों का उपयोग किया जा सकता है।

प्रश्न 14.
ऐसे तीन पदार्थों के नाम बताओ जो बिजली चालक हों।
उत्तर-

  1. लोहे की कुंजी,
  2. पिन
  3. ऐलूमीनियम की पत्ती।

प्रश्न 15.
चार बिजली रोधक पदार्थों के नाम लिखो।
उत्तर-

  1. कार्क,
  2. रबड़,
  3. काँच,
  4. लकड़ी का गुटका।

प्रश्न 16.
बिजली की तारें बनाने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर-
बिजली की तारें बनाने के लिए तांबा तथा एलूमीनियम आदि धातुओं की तारें प्रयोग की जाती हैं।

प्रश्न 17.
क्या हमारा शरीर बिजली का चालक है अथवा बिजली का रोधक है?
उत्तर-
हमारा शरीर बिजली चालक है। इसलिए हमें बिजली वाहक तारों को नहीं छूना चाहिए।

6. लघूत्तर प्रश्न

प्रश्न 1.
विद्युत् के कौन-कौन से कार्य हैं जिनके लिए हम विद्युत् का उपयोग करते हैं ?
उत्तर-
विद्युत् के उपयोग

  1. विद्युत् से हम घरों में प्रकाश करते हैं।
  2. विद्युत् पंखा, फ्रिज, टेलीविज़न और अन्य उपकरण चलाने में सहायता करती है।
  3. विद्युत् से हम टेलीफोन, कंप्यूटर आदि चला सकते हैं।

प्रश्न 2.
आपके घर में स्विच की मुरम्मत करते समय विद्युत्-मिस्तरी रबड़ के दस्ताने क्यों पहनता है ? व्याख्या कीजिए।
उत्तर-
घर में स्विच की मुरम्मत करते समय विद्युत् मिस्तरी रबड़ के दस्ताने इसलिए पहनता है क्योंकि रबड़ के दस्ताने विद्युत् रोधी हैं। मुरम्मत करते समय यदि इस का हाथ विद्युत् तार से स्पर्श भी कर पाए तो उसको विद्युत्झटका नहीं लगता।

प्रश्न 3.
विद्युत्-स्विच को उपयोग करने का क्या प्रयोजन है ? कुछ विद्युत्-साधित्रों के नाम बताइए जिनमें स्विच उनके अंदर ही निर्मित होते हैं ?
उत्तर-
विद्युत्-स्विच का उपयोग बल्ब तथा अन्य युक्तियों के विद्युत् परिपथ को पूरा करने तथा तोड़ने के लिए करते हैं। घरों में प्रयोग होने वाले स्विच इसी सिद्धांत पर कार्य करते हैं परंतु उनके डिज़ाइन जटिल होते हैं।

PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

प्रश्न 4.
संलग्न चित्र में सुरक्षा पिन की जगह यदि रबड़ लगा दें तो क्या बल्ब दीप्तमान होगा ?
उत्त
सुरक्षा पिन की जगह रबड़ लगाने से बल्ब दीप्तमान नहीं होगा क्योंकि रबड़ विद्युत् रोधक है, जिसके कारण विद्युत् इसमें से नहीं गुज़र सकती।
PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ 8

प्रश्न 5.
क्या चित्र में दिखाए गए परिपथ में बल्ब दीप्तमान होगा ?
उत्तर-
दिए गए परिपथ में बल्ब दीप्तमान होगा, क्योंकि दोनों तारों के दोनों सिरे बल्ब और सेल के टर्मिनलों से जुड़े हुए हैं।
PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ 9

प्रश्न 6.
निम्नलिखित में से विदयुत् चालक और विद्युत् रोधक पदार्थों को चुनिए। सिक्के, कॉर्क, रबड़, काँच, चाबियाँ, पिन, प्लास्टिक का स्केल, लकड़ी का गुटका, ऐलुमिनियम की पत्ती, मोमबत्ती, सिलाई की सुई, थर्मोकोल, कागज़ तथा पेंसिल की लीड।
उत्तर-
विद्युत् चालक – सिक्के, चाबियाँ, पिन, ऐलुमिनियम की पत्ती, सिलाई की सूई, पेंसिल की लीड।
विदयुत् रोधक – कॉर्क, रबड़, काँच, प्लास्टिक का स्केल, लकड़ी का गुटका, मोमबत्ती, थर्मोकोल, कागज़।

प्रश्न 7.
विद्युत वाहक तारें बनाने के लिए धातुओं को क्यों प्रयोग किया जाता है?
उत्तर-
क्योंकि सभी धातुएं विद्युत् की चालक होती हैं। इसलिए तारें बनाने के लिए धातुओं का प्रयोग किया जाता है। ताँबा और ऐलुमि नियम प्रायः तारे बनाने के लिए प्रयुक्त की जाती हैं।

प्रश्न 8.
एक विद्युत् परिपथ में विद्युत् धारा की दिशा कैसे होती है ?
उत्तर-
किसी विद्युत् परिपथ में चित्र में दर्शाए गए अनुसार, विद्युत्-धारा की दिशा विद्युत् सेल के (+) टर्मिनल से (-) टर्मिनल की ओर होती है। जब बल्ब के टर्मिनलों की तार के द्वारा विद्युत् सेल के टर्मिनलों से जोड़ा जाता है तो बल्ब के फिलामेंट से होकर विद्युत् धारा प्रवाहित होती है। जो बल्ब को दीप्तमान करती है।
PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ 10

PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

7. निबंधात्मक प्रश्न

प्रश्न 1.
एक बिजली बल्ब की बनावटतथा कार्यविधि बताओ।
उत्तर-
बिजली बल्ब – यह एक ऐसा बिजली उपकरण है जो अपने में से बिजली धारे प्रवाहित होने पर प्रकाश उत्सर्जित करता है।
PSEB 6th Class Science Solutions Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ 11
बनावट – बल्ब में एक काँच का बाहरी आवरण (खोल) होता है जो एक धातु के आधार पर टिका होता है। बल्ब के अंदर अक्रियाशील गैस आर्गन भरी होती है जो फिलामैंट को जलने (ऑक्सीकृत) होने से बचाती है। शीशे के बल्ब के मध्य में एक बारीक तार होती है जिसे बल्ब का फिलामैंट (तंतु) कहते हैं।

फिलामैंट को दो मोटी तारों पर स्थापित किया जाता है जो इसे आधार प्रदान करती हैं। इनमें से एक तार बल्ब के आधार पर मौजूद धातु के खोल के साथ जुड़े रहती है। दूसरी मोटी तार आधार के केंद्र में धातु की नोट के साथ जुड़ी होती है। इस बल्ब के दो टर्मिनल बनाते हैं। यह दोनों टर्मिनल एक-दूसरे से संपर्क नहीं करते हैं।

कार्य विधि – बिजली बल्ब को सर्किट में लगाने पर इसके बल्ब में से बिजली की धारा का प्रवाह होता है। जिससे फिलामैंट पहले लालगर्म और फिर तापमान बढ़ने पर सफेद गर्म हो जाता है तथा प्रकाश उत्सर्जित करता है।

Leave a Comment