PSEB 7th Class Hindi Solutions Chapter 18 हिम्मती सुमेरा

Punjab State Board PSEB 7th Class Hindi Book Solutions Chapter 18 हिम्मती सुमेरा Textbook Exercise Questions and Answers.

PSEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 18 हिम्मती सुमेरा

Hindi Guide for Class 7 PSEB हिम्मती सुमेरा Textbook Questions and Answers

(क) भाषा-बोध

1. शब्दार्थ:

अद्भुत = विचित्र, हैरान करने वाली
ढेर सारी = बहुत अधिक
हिम्मत = साहस
मुश्किल = कठिन
माल = सामान
तय किया = निश्चय किया
चकित = हैरान
एकमात्र = इकलौती, सिर्फ एक
सिलसिला = क्रम
अजीब = विचित्र
मिन्नत = विनती, प्रार्थना
सर्र-से = तेज़ी से
फटकारना = डांटना
परिश्रम = मेहनत
कारोबार = व्यापार

2. इन मुहावरों के अर्थ समझते हुए वाक्यों में प्रयोग करें:

घुट्टी पिलाना ______________ _________________________
पत्थर की लकीर की तरह जमना ______________ _________________
सिर चकराना __________ __________________
धुन समाना _____________ ___________________
पीठ थपथपाना ________________ ____________________
उत्तर:
घुट्टी पिलाना (सिखाना-समझाना) – रोहित को न मालूम कैसी घुट्टी पिलाई गई थी कि माल की हेराफेरी करने में बड़ों-बड़ों को मात दे देता है।
पत्थर की लकीर की तरह जमना (पक्की तरह जमना) – मनुष्य की बुरी आदतें पत्थर की लकीर की तरह जमकर सारी जिंदगी उसका पीछा नहीं छोड़ती।
सिर चकराना (चक्कर आना) – गणित का प्रश्न-पत्र देखते ही कीमती लाल का सिर चकरा गया।
धुन समाना (लगन लगना) – रश्मि को तो आजकल गाना सीखने की धन समाई हई है।
पीठ थपथपाना (शाबाशी देना) – परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य ने नकुल की पीठ थपथपाई।

PSEB 7th Class Hindi Solutions Chapter 18 हिम्मती सुमेरा

3. पर्यायवाची शब्द लिखें:

पिता = ………………….
राजा = ……………….
आदमी = …………………
दुनिया = …………………..
कहानी = ……………..
हिम्मत = …………………
मुसीबत = ………………..
उत्तर:
शब्द पर्यायवाची शब्द
पिता = जनक, तात
राजा = अधिपति, राजन
आदमी = मनुष्य, मानव
दुनिया = संसार, जगत
कहानी = कथा, गल्प
हिम्मत = शक्ति, साहस
मुसीबत = संकट, विपत्ति

4. विपरीत अर्थ वाले शब्द लिखें:

सवेरा = ………………..
गरीब = ……………….
उधार = ……………….
इनाम = ……………….
प्यार = ………………..
बेचना = ………………..
रोना = ……………..
न्याय = ………………….
विदा = ………………….
उत्तर:
शब्द विपरीत शब्द
सवेरा = सांझ
गरीब = अमीर
उधार = नकद
इनाम = सज़ा
प्यार = नफ़रत
बेचना = खरीदना
रोना = हँसना
न्याय = अन्याय
विदा = स्वागत

5. इन समरूपी भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग करें:

(1) समान = ………………
सामान = ………………
(2) ओर = ………………….
और = ……………..
(3) दिन = ………………..
दीन = ……………….
(4) उदार = ………………
उधार = ………………
उत्तर:
(1) समान = बराबर-हमें शहीद भगत सिंह के समान देशभक्त बनना चाहिए।
सामान = सामग्री- सीमा सिलाई-कढ़ाई की सामग्री लेने बाज़ार गई है।
(2) ओर – तरफ- आप किस ओर जा रहे हैं?
और = अधिक – राम को थोड़ी और खीर दो।
(3) दिन = दिवस – हमारे विद्यालय में आज शहीदी दिन मनाया गया।
दीन = ग़रीब – कभी भी दीन को नहीं सताना चाहिए।
(4) उदार = दाता – ईश्वर अपने भक्तों पर सदा उदार रहता है।
उधार = कर्ज – कभी भी उधार का मत खाओ।

6. इन वाक्यों में रेखांकित शब्द भाववाचक संज्ञा है या विशेषण

  1. चोरी से बढ़कर कोई पाप दुनिया में नहीं है।
  2. सुमेरा के नन्हें मन में यह बात बैठ गई थी।
  3. सुमेरा हिम्मती बालक था।
  4. ड्राइवर की फटकार का कोई असर नहीं हुआ।
  5. सुमेरा की कहानी काल्पनिक नहीं है।
  6. सुमेरा ने कमेटी वालों को दो रुपए नहीं दिए।

उत्तर:

  1. भाववाचक संज्ञा
  2. विशेषण
  3. भाववाचक संज्ञा
  4. भाववाचक संज्ञा
  5. विशेषण
  6. विशेषण

7. प्रयोगात्मक व्याकरण

(1) सुमेश ने शाम को खाना बनाया।
(2) मैं यहाँ से नहीं हिलूँगा।
(3) वह जोर-जोर से आवाजें लगा रहा था।
(4) उसके लिए इतना ही काफ़ी है।

उपर्युक्त पहले वाक्य में शाम को शब्द क्रिया के काल का बोध करा रहा है। दूसरे वाक्य में यहाँ शब्द क्रिया के स्थान का बोध करा रहा है। तीसरे वाक्य में ज़ोर-ज़ोर शब्द क्रिया होने की रीति (ढंग) का बोध करा रहा है तथा चौथे वाक्य में इतना शब्द क्रिया की मात्रा का बोध करा रहा है। अतः ये सभी शब्द (शाम को, यहाँ, ज़ोर-ज़ोर तथा इतना) क्रिया की विशेषता बता रहे हैं। अतएव ये शब्द क्रियाविशेषण हैं।
जो शब्द क्रिया की विशेषता को बताते हैं, उन्हें क्रियाविशेषण कहते हैं। क्रिया विशेषण के चार भेद हैं-कालवाचक क्रियाविशेषण, स्थानवाचक क्रिया विशेषण, रीतिवाचक क्रिया विशेषण, परिमाणवाचक क्रियाविशेषण।
इस पाठ में क्रियाविशेषण के पहले दो भेदों के बारे में बताया जा रहा है।

(1) वह सवेरे-सवेरे जाकर सब्जी वालों के बीच बैठ गया।
(2) वह शाम को पढ़ने जाता है।

उपर्युक्त वाक्यों में सवेरे-सवेरे तथा शाम को शब्दों से क्रिया के काल की विशेषता का पता चलता है। इसलिए ये कालवाचक क्रियाविशेषण है। अतएव जिन शब्दों से क्रिया के होने के समय का पता चले, उन्हें कालवाचक क्रिया विशेषण कहते हैं। अन्य कालवाचक क्रिया विशेषण शब्द:- आज, कल, परसों, अब, जब, तब, तभी, पहले, बाद में, आजकल, प्रतिदिन, रात को, पाँच बजे, हर साल, नित्य हमेशा, महीनों, वर्षों, बहुधा, हर घड़ी, सायं, प्रातःकाल।

(1) सब्जी बाज़ार पास ही था।
(2) वह इधर-उधर माल ढोता है।

उपर्युक्त वाक्यों में पास तथा इधर-उधर शब्दों से क्रिया के स्थान की विशेषता का पता चलता है। इसलिए ये स्थानवाचक क्रियाविशेषण है।
अतएव जिन शब्दों से क्रिया के स्थान का पता चले, उन्हें स्थानवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं।
अन्य स्थानवाचक क्रिया विशेषण शब्द:- जहाँ, किधर, जिधर, नीचे, ऊपर, सामने, दाहिने, बाएं, दाएं, उस ओर, अन्यत्र, दूर, चारों तरफ, एक तरफ, आगे, पीछे।

(ख) विचार-बोध

1. इन प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में लिखें:

प्रश्न 1.
सुमेरा कैसा बालक था ?
उत्तर:
सुमेरा एक मामूली-सा गरीब बालक था।

प्रश्न 2.
उसके पिता ने बचपन से ही उसे कैसी घुट्टी पिलायी थी ?
उत्तर:
सुमेरा को उसके पिता ने बचपन से ही सच्चाई और ईमानदारी की घुट्टी पिलायी थी।

प्रश्न 3.
उसके पिता को कौन-सी बीमारी हो गई थी ?
उत्तर:
सुमेरा के पिता को लकवा मार गया था।

प्रश्न 4.
सुमेरा ने किससे रुपए उधार माँगे?
उत्तर:
सुमेरा ने अपने मास्टर जी से रुपए उधार माँगे थे।

प्रश्न 5.
सुमेरा से दो रुपए किसने माँगे ?
उत्तर:
साइकिल पर थैला लटकाए कमेटी के आदमी ने सुमेरा से दो रुपए माँगे थे।

प्रश्न 6.
राजनिवास में कौन रहते थे ?
उत्तर:
राजनिवास में दिल्ली का राजा रहता था।

प्रश्न 7.
राजा साहब ने सुमेरा की हिम्मत को देखकर कितने रुपए दिए ?
उत्तर:
राजा साहब ने सुमेरा की हिम्मत को देखकर उसे दस रुपए इनाम में दिए।

PSEB 7th Class Hindi Solutions Chapter 18 हिम्मती सुमेरा

2. इन प्रश्नों के उत्तर चार या पाँच वाक्यों में लिखें:

प्रश्न 1.
सुमेरा के चरित्र की विशेषताएँ लिखें।
उत्तर:

  • सुमेरा एक मामूली-सा गरीब बालक है।
  • उसे पढ़ने में बहुत रुचि है।
  • वह बहुत हिम्मती, ईमानदार, सच्चा तथा लगन का पक्का बालक है।
  • पिता के लकवा से बीमार हो जाने पर भी वह अपना साहस नहीं छोड़ता तथा फल बेच कर घर का खर्चा चलाता है और अपनी पढ़ाई भी जारी रखता है।
  • अपनी मेहनत के बल पर वह अपने पिता का इलाज करता है, पढ़ाई करते हुए कॉलेज तक जाता है, मकान बनवाता है और दुकान भी बना लेता है।

प्रश्न 2.
उसने अपना और अपने पिता का पेट भरने के लिए क्या काम किया ?
उत्तर:
सुमेरा ने अपना और अपने पिता का पेट भरने के लिए अपने स्कूल के मास्टर जी से तीस रुपए ले कर मंडी से संतरे खरीदे और उन्हें बेच कर छत्तीस रुपए कमाए। इनमें से एक रुपया कर्ज उतारने के लिए रखकर, पाँच रुपए का घर के लिए आटा दाल लाया तथा तीस रुपए अगले दिन फल खरीदकर बेचने के लिए रख दिए।

प्रश्न 3.
दूसरे दिन शाम को कौन-सी अजीब बात हो गई ?
उत्तर:
दूसरे दिन शाम को साइकिल के हैंडल पर थैला लटकाए एक आदमी हर ठेले वाले के पास जाता और इशारों में बात करता और उसके थैले में ठेले वाला कुछ डाल देता। वह साइकिल वाला सुमेरा के पास आकर खड़ा हुआ तो सुमेरा कुछ नहीं समझा। उसके साथ वाले ने उसे थैले में दो रुपए डालने के लिए कहा, पर उसने नहीं डाले क्योंकि वह मुफ्त में उसे कुछ नहीं देना चाहता था।

प्रश्न 4.
वह राजा साहब से मिलने में किस प्रकार सफल हुआ?
उत्तर:
सुमेरा का सामान जब कमेटी वाले उठा कर ले गए तो वह राजा साहब से मिलने गया, पर पहरेदारों ने उसे नहीं मिलने दिया। वह बाहर खड़ा राजा साहब के बाहर आने की प्रतीक्षा करने लगा। वे बड़ी-सी गाड़ी में बाहर निकले और गाड़ी सर्र-से निकल गई। सुमेरा उनसे नहीं मिल पाया। वह वहीं बैठकर उन के लौटने की राह देखने लगा। शाम को उस ने राजा साहब की गाड़ी आती हुई देखी तो सड़क के बीच में दोनों हाथ फैला कर उनकी गाड़ी के सामने खड़ा हो गया तो ड्राइवर ने गाड़ी रोककर उसे डांटा पर वह राजा साहब की खिड़की के पास जाकर अपनी बात कहने लगा तो उन्होंने उसे कोठी के अन्दर आने के लिए कहा। इस प्रकार वह राजा साहब से मिलने में सफल हुआ।

प्रश्न 5.
राजा साहब ने सुमेरा की क्या सहायता की ?
उत्तर:
राजा साहब ने उस की आप बीती सुन कर उसकी हिम्मत की तारीफ़ करते हुए उसे दस रुपए इनाम दिए और अगले दिन आने के लिए कहा। अगले दिन जब वह फिर राजा साहब से मिलने गया तो उन्होंने उसे लाइसेंस दिलवा दिया और साथ में उसे एक सौ रुपए भी दिए, जिस से वह अपना काम शुरू कर सके। उन्होंने उसे एक महीने बाद फिर आकर अपने काम-काज की खबर देने के लिए भी कहा।

प्रश्न 6.
सुमेरा की जगह आप होते तो क्या करते ?
उत्तर:
सुमेरा की जगह यदि मैं होता तो अपने बीमार पिता की सेवा करने के लिए कोई भी काम करता तथा जब समय मिलता अपनी पढ़ाई भी जारी रखता। यदि काम करते हुए मुझे कोई बेईमानी करने अथवा झूठ बोलने के लिए कहता तो मैं उसका विरोध करता और अपने जैसे अन्य साथियों के साथ मिलकर उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुँचाता जिस से हमारे जैसे बाल श्रमिकों पर अत्याचार न हो सकें।

प्रश्न 7.
यदि सुमेरा के पिता को लकवा न होता तो उसका जीवन कैसा होता ? सोचें और लिखें।
उत्तर:
यदि सुमेरा के पिता जी को लकवा न होता तो सुमेरा को इतना अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ता। सुमेरा पढ़ने में बहुत अच्छा था। उसके अध्यापक भी उसे प्यार करते थे जैसा कि इसी बात से स्पष्ट है कि वह फल बेचने के लिए उधार अपने मास्टर जी से ही लेता है। वह पढ़-लिखकर अच्छी डिग्री प्राप्त कर कहीं अच्छी नौकरी प्राप्त कर लेता। वह अपनी ईमानदारी और सच्चाई के बल पर उन्नति करते हुए साफ-सुथरा प्रशासन देश को देता है।

प्रश्न 8.
कमेटी के लोग इसी प्रकार फड़ी-रेहड़ी वालों से मनमाना टैक्स वसूलते हैं जो कि कमेटी वालों के लिए उचित है परन्तु रेहड़ी वालों के लिए अनुचित, आप ऐसे लोगों के बारे में क्या सुझाव देंगे ?
उत्तर:
कमेटी वाले लोगों का इस प्रकार बेईमानी से पैसा वसूल करना कमेटी के लिए नुकसानदेह है क्योंकि यह पैसा कमेटी के खाते में जमा नहीं होता बल्कि ऊपर की काली कमाई होती है, जिससे भ्रष्टाचार फैलता है। फड़ीवालों के लिए भी इस प्रकार रिश्वत देना ठीक नहीं है, उन्हें कमेटी से लाइसेंस लेना चाहिए तथा ऐसे कालाबाज़ारियों की उच्च अधिकारियों से शिकायत करनी चाहिए।

प्रश्न 9.
अपने जीवन में घटित किसी ऐसी घटना का वर्णन करो जब आपने साहस का परिचय दिया हो।
उत्तर:
एक दिन मैं विद्यालय जा रही थी। अचानक मैंने देखा कि एक वृद्ध व्यक्ति सड़क पार कर रहा था और कांप भी रहा था। दूसरी ओर से तेज़ रफ्तार से एक कार आ रही थी और पीछे से एक बैल बेकाबू हो कर दौड़ता आ रहा था। मुझे लगा कि कहीं बाबा जी गिर न पड़ें। मैंने पल-भर सोचा और अपना बस्ता पास में फुटपाथ पर रखकर दौड़कर उन्हें पकड़ कर सड़क के पार ले गई। तभी तेज़ कार से दौड़कर आते हुए बैल की टक्कर हो गई। मैं और बाबा जी बच गए थे पर हम दोनों हाँफ रहे थे।

(ग) आत्म-बोध

साहसी व्यक्तियों की कहानियाँ पढ़ो और उनके गुणों को जीवन में अपनाओ।

PSEB 7th Class Hindi Guide हिम्मती सुमेरा Important Questions and Answers

1 .निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर उचित विकल्प चुनकर लिखिए

प्रश्न 1.
सुमेरा सफल होकर क्या बना ?
(क) व्यापारी
(ख) अध्यापक
(ग) चित्रकार
(घ) लेखक
उत्तर:
(क) व्यापारी

प्रश्न 2.
सुमेरा कैसा बस्ता लेकर पढ़ने जाता था ?
(क) नया
(ख) पुराना
(ग) महँगा
(घ) स्टाइलिश
उत्तर:
(ख) पुराना

प्रश्न 3.
सुमेरा ने मंडी से क्या खरीदा था ?
(क) संतरे
(ख) अमरूद
(ग) आम
(घ) सेब
उत्तर:
(क) संतरे

प्रश्न 4.
सुमेरा को तीस रुपए किसने दिए थे ?
(क) दोस्त ने
(ख) पड़ोसी ने
(ग) पिता जी ने
(घ) मास्टर जी ने
उत्तर:
(घ) मास्टर जी ने

प्रश्न 5.
राजा साहब ने सुमेरा को कितने रुपए दिए थे ?
(क) दस रुपए
(ख) बीस रुपए
(ग) तीस रुपए
(घ) चालीस रुपए
उत्तर:
(क) दस रुपए

2. निम्नलिखित रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित विकल्पों से कीजिए

प्रश्न 1.
सुमेरा की माँ की ………………… हो गई थी।
(क) मृत्यु
(ख) पदोन्नति
(ग) तबादला
(घ) बीमारी
उत्तर:
(क) मृत्यु

PSEB 7th Class Hindi Solutions Chapter 18 हिम्मती सुमेरा

प्रश्न 2.
सुमेरा के पिता ………………. पर सामान ढोने का काम करते थे।
(क) रेलवे स्टेशन
(ख) बस अड्डे
(ग) ऑटो स्टैंड
(घ) रिक्शा स्टैंड
उत्तर
(ख) बस अड्डे।

प्रश्न 3.
सुमेरा के पिता ………………… बेहोश रहे।
(क) चार दिन
(ख) पाँच दिन
(ग) दो दिन
(ग) तीन दिन
उत्तर:
(ग) दो दिन

प्रश्न 4.
शाम तक सुमेरा ने ……….. रुपए के संतरे बेच लिए थे।
(क) 36
(ख) 24
(ग) 35
(घ) 39
उत्तर:
(क) 36

प्रश्न 5.
सुमेरा ने दिल्ली के सब्जी बाज़ार में अपनी ………. बना ली।
(क) साइकिल
(ख) दुकान
(ग) मोटर
(घ) क और ग
उत्तर:
(ख) दुकान

3. दिए गए शब्द का सही अर्थ से मिलान कीजिए

प्रश्न 1.
विषमता:
विषैला
भेदभाव
विषम
उत्तर:
भेदभाव

प्रश्न 2.
कड़ी:
सख्त
नरम
गरम
उत्तर:
सख्त

प्रश्न 3.
लाज:
शेखर
शर्म
लता
उत्तर:
शर्म

प्रश्न 4.
दूनी:
दुगुना
देना द्वारा
उत्तर:
दुगुना

हिम्मती सुमेरा Summary

हिम्मती सुमेरा पाठ का सार

‘हिम्मती सुमेरा’ एक ऐसे गरीब बालक की कहानी है जो अपनी मेहनत और लगन से एक सफल व्यापारी बन गया। सुमेरा पुराने से बस्ते को लेकर पढ़ने स्कूल जाता है। उसकी माँ की मृत्यु हो गई है तथा पिता बस अड्डे पर सामान ढोने का काम करता है। पिता उसे सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलने की शिक्षा देते हैं। एक दिन शाम को सुमेरा घर का काम-काज करने के बाद पढ़ रहा था कि तीन-चार आदमी उसके पिता को उठा कर लाए जो सिर चकराने से बेहोश हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहाँ वे दो दिन बेहोश रहे। बेहोशी टूटने पर पता चला कि उन के दोनों पैरों को लकवा मार गया था। दस वर्षीय सुमेरा समझ नहीं रहा था कि अब क्या करें?

सुमेरा ने दिन में स्कूल, सुबह पिता की सेवा और बाकी समय में सब्जी बेचने का निश्चय किया। उसके पास पैसे नहीं थे। उसने अपनी सारी दशा अपने मास्टर जी को बताई तो उन्होंने उसे तीस रुपए उसकी हिम्मत से खुश होकर इनाम में दिए परन्तु सुमेरा ने इन्हें उधार समझकर लौटाने के लिए कहा। सुमेरा ने मंडी से तीस रुपए के संतरे खरीदे और सवेरे-सवेरे सब्जी वालों के बीच में उन्हें गा-गा कर बेचता रहा। शाम तक उसने छत्तीस रुपए के संतरे बेच लिए तथा बचे हुए चार संतरे वह पिता के खाने के लिए ले आया। अगले दिन फिर उसने यही किया। उसकी बिक्री ठीक हो रही थी कि शाम को साइकिल पर थैला लटकाए कोई वसूला करने आया। पास वाले ने उसे साइकिल वाले के थैले में दो रुपए डालने के लिए कहा पर उसने नहीं डाले। दो दिन बाद कमेटी की गाड़ी आई और उस का सामान उठा कर ले गए क्योंकि उस के पास लाइसेंस नहीं था।

सवेरा होने पर वह दिल्ली के राजा के घर गया पर पहेरदारों ने उसे अन्दर नहीं जाने दिया। वह वही बैठा रहा। राजा बड़ी-सी मोटर में बाहर निकला पर सुमेरा के वहाँ तक पहुँचने से पहले ही गाड़ी वहाँ से निकल गई। सुमेरा वहीं बैठकर राजा के लौटने की प्रतीक्षा करने लगा। शाम को राजा की गाड़ी आते देख वह दोनों हाथ फैलाकर सड़क के बीच में राजा की गाड़ी के सामने खड़ा हो गया। गाड़ी रोककर ड्राइवर ने उसे डाँटा तो वह राजा साहब की खिड़की के सामने कुछ कह कर सुबकने लगा। तब राजा साहब ने उसे कोठी में बुलाकर सब कुछ पूछा और सुमेरा को दस रुपए देकर अगले दिन आने के लिए कहा। अगले दिन राजा साहब ने उसे लाइसेंस और सौ रुपए दिए कि इन से वह अपना काम शुरू करे। सुमेरा ने कठिन परिश्रम से अपना काम बढ़ाया, पिता का इलाज कराया, उन्हें दुकान पर बैठा कर वह पढ़ने जाता। उसने दो कमरों का पक्का मकान और दिल्ली के सब्जी बाज़ार में अपनी दुकान भी बना ली।

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.3

Punjab State Board PSEB 7th Class Maths Book Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.3 Textbook Exercise Questions and Answers.

PSEB Solutions for Class 7 Maths Chapter 14 Symmetry Ex 14.3

1. In the following figures, find the number of lines of symmetry and angle of rotation for rotational symmetry.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.3 1
Solution:
(a) Line of symmetry 3, angle of rotation 120°
(b) Line of symmetry 4, angle of rotation 90°.

2. Name any two figures that have both line of symmetry and rotational symmetry.
Solution:
Equilateral triangle and circle

3. If a figure has two or more lines of symmetry should it have a rotational symmetry of order more than 1 ?
Solution:
Yes, Square has four lines of symmetry and rotational symmetry of order 4.

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.3

4. Following shapes have both, line symmetry and rotational symmetry. Find the number of lines of symmetry, centre of rotation and order of rotational symmetry.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.3 2
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.3 3
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.3 4
Solution:
(a) 3, centroid, 3
(b) 2, Intersection of diagonals, 2
(c) 6, centre of hexagon, 6

5. Some of the english alphabets have fascinating symmetrical structures. Which capital letters have just one line of symmetry (Like E) ? Which capital letters have a rotational symmetry of order 2 (Like I) ? By attempting to think on such lines, you will be able to fill in the following table.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.3 5
Solution:
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.3 6

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.3

6. Multiple Choice Questions :

Question (i).
If 60° is the smallest angle of rotational for a given figure what will be the angle of rotation for same figure.
(a) 150°
(b) 180°
(c) 90°
(d) 330°
Answer:
(b) 180°

Question (ii).
Which of these can not be a measure of an angle of rotation for any figure.
(a) 120°
(b) 180°
(c) 17°
(d) 90°
Answer:
(c) 17°

Question (iii).
Which of the following have both line symmetry and rotational symmetry ?
(a) An isosceles triangle
(b) A scalene triangle
(c) A square
(d) A parallelogram
Answer:
(c) A square

Question (iv).
Which of the alphabet has both multiple line and rotational symmetries ?
(a) S
(b) O
(c) H
(d) L
Answer:
(b) O

Question (v).
In the word ‘MATHS’ which of the following pairs of letters shows rotational symmetry ?
(a) M and T
(b) H and S
(c) A and S
(d) T and S
Answer:
(b) H and S

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.2

Punjab State Board PSEB 7th Class Maths Book Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.2 Textbook Exercise Questions and Answers.

PSEB Solutions for Class 7 Maths Chapter 14 Symmetry Ex 14.2

1. Write the order of rotation for the following figures.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.2 1
Solution:
(a) 2
(b) 2
(c) 5
(d) 6

2. Specify the centre of rotation, direction of rotation, angle of rotation and order of rotation for the following.

(i)
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.2 2
Solution:
Centre of rotation is O, direction of rotation is clockwise, Angle of rotation is 120° and order of rotation is 3.

(ii)
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.2 3
Solution:
Centre of rotation is P, direction of rotation is clockwise, Angle of rotation is 90° and order of rotation is 4.

(iii)
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.2 4
Solution:
Centre of rotation is O, direction of rotation is clockwise, Angle of rotation is 90° and order of rotation is 4.

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.2

3. Which of the following figures have rotational symmetry about the marked point (×) give the angle of rotation and order of the rotation of the figures.
(a)
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.2 5
Solution:
It has rotational symmetry, angle of rotation 180° and order of rotation 2.

(b)
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.2 6
Solution:
It has rotational symmetry, angle of rotation 90° and order of rotation 4.

(c)
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.2 7
Solution:
It has rotational symmetry, angle of rotation 72° and order of rotation 5.

(d)
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.2 8
Solution:
It has rotational symmetry, angle of rotation 60° and order of rotation 6.

(e)
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.2 9
Solution:
It has rotational symmetry, angle of rotation 90° and order of rotation 4.

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.2

4. Multiple choice questions :

Question (i).
The angle of rotation in an equilateral triangle is :
(a) 60°
(b) 70°
(c) 90°
(d) 120°
Answer:
(d) 120°

Question (ii).
A square has a rotational symmetry of order 4 about its centre what is the angle of rotation ?
(a) 45°
(b) 90°
(c) 180°
(d) 270°
Answer:
(b) 90°

Question (iii).
What is the order of rotational symmetry of the english alphabet Z ?
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Answer:
(c) 2

Question (iv).
Which of these letters has only rotational symmetry ?
(a) S
(b) E
(c) B
(d) P
Answer:
(a) S

Question (v).
If the smallest angle of rotation is 90° then order of symmetry is ?
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 2
Answer:
(c) 4

PSEB 7th Class Hindi Vyakaran अशुद्ध-शुद्ध

Punjab State Board PSEB 7th Class Hindi Book Solutions Hindi Grammar Ashuddh-Shuddh अशुद्ध-शुद्ध Exercise Questions and Answers, Notes.

PSEB 7th Class Hindi Grammar अशुद्ध-शुद्ध

अशुद्ध – शुद्ध
प्रयाप्त – पर्याप्त
आधीन – अधीन
शात्र – छात्र
श्रंगार – श्रृंगार
बहन – बहिन
प्रगट – प्रकट
प्रमात्मा – परमात्मा
प्रमेश्वर – परमेश्वर
पत्नीयों – पत्नियों
जाग्रति – जागृति
श्राप – शाप
परिक्षा – परीक्षा
सूचि – सूची
दुश्ट – दुष्ट

PSEB 7th Class Hindi Vyakaran अशुद्ध-शुद्ध

शान्ती – शान्ति
पैत्रिक – पैतृक
स्मृद्धि – समृद्धि
स्वयंम्बर – स्वयंवर
कवित्री – कवयित्री
औषधी – औषधि
उज्जवल – उज्ज्वल
परीश्रमी – परिश्रम
नदि – नदी
दुरोपयोग – दुरुपयोग
न्यायधीश – न्यायाधीश
स्वास्थ – स्वास्थ्य
जन्ता – जनता
अनीवार्य – अनिवार्य
अवश्यकता – आवश्यकता
प्रमाणु – परमाणु

PSEB 7th Class Hindi Vyakaran अशुद्ध-शुद्ध

बुधिमान – बुद्धिमान्
मीठाई – मिठाई
प्रन्तु – परन्तु
शरन – शरण
मिठाईयां – मिठाइयाँ
अनन्द – आनंद/आनन्द
जित – जीत
पैंसल – पेंसिल
कवी – कवि
आश्य – आशय
प्रमान – प्रमाण
आग्या – आज्ञा
दुख – दुःख
परार्थना – प्रार्थना
कृश्ण – कृष्ण
महातमा – महात्मा
प्रतीख्शा – प्रतीक्षा
लक्षमी – लक्ष्मी

PSEB 7th Class Hindi Vyakaran अशुद्ध-शुद्ध

पंडत – पंडित/पण्डित
मन्दर – मंदिर/मन्दिर
हिरदा – हृदय
सुरेन्द्र – सुरेन्द्र
आमोद-प्रमोद – अमोद-प्रमोद
गुपत – गुप्त
त्यारी – तैयारी
गनेश – गणेश

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1

Punjab State Board PSEB 7th Class Maths Book Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 Textbook Exercise Questions and Answers.

PSEB Solutions for Class 7 Maths Chapter 14 Symmetry Ex 14.1

1. Which of the following figures are asymmetrical ?
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 1
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 2
Solution:
Figure (a) and (c) are asymmetrical.

2. Draw the lines of symmetry in the following figures.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 3
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 4
Solution:
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 5
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 6

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1

3. Draw all lines of symmetry if any in each of the following figures.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 7
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 8
Solution:
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 9
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 10

4. Copy the figures with punched holes and find the axes of symmetry for the following.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 11
Solution:
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 12

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1

5. In the following figures mark the missing holes in order to make them symmetrical about the dotted line.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 13
Solution:
The missing holes are marked by dark punches (small circles) in each of following figures
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 14

6. In each of the following figures, the mirror line (i.e. the line of symmetry) is given as dotted line complete each figure performing reflection in the dotted (mirror) line. (You might perhaps place a mirror along the dotted line and look into the mirror for the image). Are you able to recall the name of figure you complete.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 15
Solution:
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 16

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1

7. Draw the reflection of the following letter in the given mirror line.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 17
Solution:
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 18

8. Copy each diagram on a squared paper and complete each shape to be symmetrical about the mirror lines shown dotted.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 19
Solution:
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 20

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1

9. State the number of lines of symmetry for the following figures :

(a) A scalene triangle
(b) A rectangle
(c) A rhombus
(d) A parallelogram
(e) A regular hexagon
(f) A circle
Answer:
(a) 0
(b) 2
(c) 2
(d) 0
(e) 6
(f) Infinite.

10. Multiple Choice Questions :

Question (i).
Which of the following triangles have no line of symmetry ?
(a) An equilateral triangle
(b) An Isosceles triangle
(c) A scalene triangle
(d) All of above
Answer:
(a) An equilateral triangle

Question (ii).
What is the other name for a line of symmetry of a circle ?
(a) An arc
(b) A sector
(c) A diameter
(d) A radius
Answer:
(c) A diameter

Question (iii).
How many lines of symmetry does a regular polygon have ?
(a) Infinitely many
(b) As many as its sides
(c) One
(d) Zero
Answer:
(b) As many as its sides

Question (iv).
In the given figure, the dotted line is the line of symmetry which figure is formed if the given figure is reflected in the dotted line fig.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1 21
(a) Square
(b) Rhombus
(c) Triangle
(d) Pentagon
Answer:
(b) Rhombus

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 14 Symmetry Ex 14.1

Question (v).
What is other name for a line of symmetry of an Isosceles triangle ?
(a) Side
(b) Median
(c) Radius
(d) Angle
Answer:
(b) Median

Question (vi).
Which of the following alphabets has a vertical line of symmetry ?
(a) M
(b) Q
(c) E
(d) B
Answer:
(a) M

Question (vii).
Which of the following alphabets has a horizontal line of symmetry ?
(a) C
(b) D
(c) K
(d) All the above
Answer:
(d) All the above

Question (viii).
Which of the following alphabets has no line of symmetry ?
(a) A
(b) B
(c) P
(d) O
Answer:
(c) P

PSEB 7th Class Hindi Vyakaran विशेषण रचना

Punjab State Board PSEB 7th Class Hindi Book Solutions Hindi Grammar Visheshan Rachna विशेषण रचना Exercise Questions and Answers, Notes.

PSEB 7th Class Hindi Grammar विशेषण रचना

शब्द – विशेषण
अज्ञान – अज्ञात
अन्तर – आन्तरिक
अपमान – अपमानित
अभिमान – अभिमानी
अवश्य – आवश्यक
अन्त – अन्तिम
आदर – आदरणीय
इच्छ – इच्छुक
इतिहास – ऐतिहासिक
ईर्ष्या – ईर्ष्यालु
ईश्वर – ईश्वरीय
उद्यम – उद्यमी
उदास – उदासी
घर – घरेलू
घना – घनिष्ठ
घाव – घायल

PSEB 7th Class Hindi Vyakaran विशेषण रचना

चमक – चमकीला,चमकदार
चाचा – चचेरा
चिकित्सा – चिकित्सक
चाह – चाहत, चहेता
जंगल – जंगली
जाति – जातीय
जहर – जहरीला
जागना – जागरूक
जोश – जोशीला
झूठ – झगड़ा
झगड़ा – झगड़ालू
डर – डरावना
तप – तपस्वी
तेज – तेजस्वी
दया – दयालु
दान – दानी
एक – अकेला, एकाकी
ऐश्वर्य – ऐश्वर्यवान्
केन्द्र – केन्द्रीय

PSEB 7th Class Hindi Vyakaran विशेषण रचना

कथन – कथित
कांटा – कंटीला
काल – कालीन
कोढ़ – कोढ़ी
कुल – कुलीन
कृपा – कृपालु
खोज – खोजी
खेलना – खिलाड़ी
गहराई – गहरा
गाना – गवैया
गाँव – गँवार
ग्राम – ग्रामीण दुधारू दूसरा
दुध – दुधारू
दूस – दूसरा
धन – धनी
नागर – नागरिक
नमक – नमकीन
नुक – नुकीला
निन्दा – निन्दनीय

PSEB 7th Class Hindi Vyakaran विशेषण रचना

नीचे – नीचा
नाटक – नाटकीय
नील – नीला
नशा – नशीला
पतन – पतित
पर्वत – पर्वतीय
परिश्रम – पारिश्रमिक
परिवार – पारिवारिक
पहरा – पहरेदार
पाप – पापी
पाँच – पाँचवाँ
पिता – पैतृक
पूजा – पुजारी
दिन – दैनिक
द्रोह – द्रोही
देश – देशीय
विदेश – विदेशी
भार – भारी
भारत – भारतीय
भागना – भगोड़ा
भीख – भिखारी
भूख – भूखा
भुल – भुलक्कड़
मधु – मधुर
मास – मासिक
सोना – सुनहरी
संसार – सांसारिक
साँप – सपेरा
सेना – सैनिक
स्वभाव – स्वाभाविक
सुर – सुरीला
विदेश – विदेशी
वन – वन्य
विज्ञान – वैज्ञानिक
विष – विषैला
विरोध – विरोधी

PSEB 7th Class Hindi Vyakaran विशेषण रचना

विष्णु – वैष्णव
वर्ष – वार्षिक
लोभ – लोभी
लूट – लुटेरा
लाज – लजीला
लज्जा – लज्जालु
लड़ना – लड़ाकु
बर्फ – बर्फीला
पालन – पालक
प्यास – प्यासा
मास – मासिक
मुख – मौखिक
मूल – मौलिक
मूल्य – मूल्यवान्
यश – यशस्वी
रस – रसीला
रक्षा – रक्षक
रंग – रंगीन
सम्मान – सम्मानित
सभा – सभ्य

PSEB 7th Class Hindi Vyakaran विशेषण रचना

स्थान – स्थानीय
सन्तोष – सन्तुष्ट
सच्च – सच्चा
समाज – सामाजिक
सप्ताह – साप्ताहिक
सम्बन्ध – सम्बन्धी
स्वर्ग – स्वर्गीय
स्वदेश – स्वदेशी
स्वाद – स्वादिष्ट
लाख – लखपति
श्री – श्रीमान्
श्रद्धा – श्रद्धालु
शरीर – शारीरिक
शीत – शीतल
शक्ति – शाक्त
वन – वनैला
बात – बातूनी
बल – बलवान
बाहर – बाहरी
बुद्धि – बुद्धिमान
बुराई – बुरा
हँसी – हँसोड़
हिंसा – हिंसक
हत्या – हत्यारा

PSEB 7th Class Maths MCQ Chapter 13 Exponents and Powers

Punjab State Board PSEB 7th Class Maths Book Solutions Chapter 13 Exponents and Powers MCQ Questions with Answers.

PSEB 7th Class Maths Chapter 13 Exponents and Powers MCQ Questions

Multiple Choice Questions :

Question 1.
The value of (-1)101
(a) 1
(b) -1
(c) 101
(d) -101
Answer:
(b) -1

Question 2.
The value of (-1)100 is:
(a) 100
(b) -100
(c) 1
(d) -1
Answer:
(c) 1

Question 3.
Find the value of 26 will be :
(a) 32
(b) 64
(c) 16
(d) 8
Answer:
(b) 64

Question 4.
The exponential form of 6 × 6 × 6 × 6 is :
(a) 62
(b) 6°
(c) 64
(d) 65
Answer:
(c) 64

PSEB 7th Class Maths MCQ Chapter 13 Exponents and Powers

Question 5.
The exponential notation of 512 is :
(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29
Answer:
(d) 29

Question 6.
The exponential form of a × a × a × c × c × c × c × d is :
(a) a3c4d
(b) a8cd
(c) a3c5d
(d) ab5d3
Answer:
(a) a3c4d

Question 7.
Simplify: (-3)2 × (-5)2.
(a) 45
(b) 75
(c) 15
(d) 225
Answer:
(d) 225

Question 8.
Choose correct expanded form of 47051 out of the following :
(a) 4 × 106 + 7 × 105 + 5 × 103 + 1 × 102
(b) 4 × 105 + 7 × 104 + 5 × 10 + 1
(c) 4 × 104 + 7 × 103 + 5 × 10 + 1
(d) 4 × 104 + 7 × 103 + 5 × 102 + 1
Answer:
(c) 4 × 104 + 7 × 103 + 5 × 10 + 1

Question 9.
Find the number for the following form :
3 × 104 + 7 × 102 + 5 × 10°
(a) 3075
(b) 30705
(c) 375
(d) 3750
Answer:
(b) 30705

Question 10.
The value of (2° + 3° + 4°) will be :
(a) 9
(b) 3
(c) 5
(d) 24
Answer:
(b) 3

PSEB 7th Class Maths MCQ Chapter 13 Exponents and Powers

Fill in the blanks :

Question 1.
The value of (1000)° is ………………
Answer:
1

Question 2.
The value of (1)1000 is ………………
Answer:
1

Question 3.
The value of 25 is ………………
Answer:
32

Question 4.
The exponential notation of 512 is ………………
Answer:
29

Question 5.
The exponential form of 5 × 5 × 5 × 5 × 5 × 5 is ………………
Answer:
56

PSEB 7th Class Maths MCQ Chapter 13 Exponents and Powers

Write True or False :

Question 1.
The value of a0 is 1. (True/False)
Answer:
True

Question 2.
The value of 20 × 30 × 40 will be 24. (True/False)
Answer:
False

Question 3.
The value of (30 + 50 × 20 will be 2. (True/False)
Answer:
True

Question 4.
am ÷ an = amn (True/False)
Answer:
False

Question 5.
(am)n = amn (True/False)
Answer:
True

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1

Punjab State Board PSEB 7th Class Maths Book Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1 Textbook Exercise Questions and Answers.

PSEB Solutions for Class 7 Maths Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1

1. Write two equivalent rational numbers of the following :

Question (i).
\(\frac {4}{5}\)
Solution:
\(\frac {4}{5}\) = \(\frac {4}{5}\) × \(\frac {2}{2}\)
= \(\frac {8}{10}\)
\(\frac {4}{5}\) = \(\frac {4}{5}\) × \(\frac {3}{3}\)
= \(\frac {12}{15}\)
∴ Equivalent rational numbers of \(\frac {4}{5}\) are \(\frac {8}{10}\) and \(\frac {12}{15}\)

Question (ii).
\(\frac {-5}{9}\)
Solution:
\(\frac {-5}{9}\) = \(\frac {-5}{9}\) × \(\frac {2}{2}\)
= \(\frac {-10}{18}\)
\(\frac {-5}{9}\) = \(\frac {-5}{9}\) × \(\frac {3}{3}\)
= \(\frac {-15}{27}\)
∴ Equivalent rational numbers of \(\frac {-5}{9}\) are \(\frac {-10}{18}\) and \(\frac {-15}{27}\)

Question (iii).
\(\frac {3}{-11}\)
Solution:
\(\frac {3}{-11}\) = \(\frac {3}{-11}\) × \(\frac {2}{2}\)
= \(\frac {6}{-22}\)
\(\frac {3}{-11}\) = \(\frac {3}{-11}\) × \(\frac {3}{3}\)
= \(\frac {9}{-33}\)
∴ Equivalent rational numbers of \(\frac {3}{-11}\) are \(\frac {6}{-22}\) and \(\frac {9}{-33}\)

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1

2. Find the standard form of the following rational numbers :

Question (i).
\(\frac {35}{49}\)
Solution:
\(\frac {35}{49}\)
∵ H.C.F. of 35 and 49 is 7
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1 1
So dividing both the numerator and denominator by 7 we get.
\(\frac {35}{49}\) = \(\frac{35 \div 7}{49 \div 7}\) = \(\frac {5}{7}\)
∴ Standard form of \(\frac {35}{49}\) is \(\frac {5}{7}\)

Question (ii).
\(\frac {-42}{56}\)
Solution:
\(\frac {-42}{56}\)
∵ H.C.F. of -42 and 56 is 14
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1 2
So dividing both the numerator and denominator by 14 we get.
\(\frac {-42}{56}\) = \(\frac{-42 \div 14}{56 \div 14}\) = \(\frac{-3}{4}\)
∴ Standard form of \(\frac {-42}{56}\) is \(\frac{-3}{4}\)

Question (iii).
\(\frac {19}{-57}\)
Solution:
\(\frac {19}{-57}\)
∵ H.C.F. of 59 and 57 is 19
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1 3
So dividing both the numerator and denominator by 19 we get.
\(\frac {19}{-57}\) = \(\frac{-19 \div 19}{-57 \div 19}\) = \(\frac{1}{-3}\)
∴ Standard form of \(\frac {19}{-57}\) is \(\frac{1}{-3}\)

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1

Question (iv).
\(\frac{-12}{-36}\)
Solution:
\(\frac{-12}{-36}\)
∵ H.C.F. of 12 and 36 is 12.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1 4
So dividing both the numerator and denominator by 12 we get.
\(\frac{-12}{-36}\) = \(\frac{-12 \div 12}{-36 \div 12}\) = \(\frac{1}{3}\)
Standard form of \(\frac{-12}{-36}\) is \(\frac{1}{3}\)

3. Which of the following pairs represent same rational number ?

Question (i).
\(\frac{-15}{25}\) and \(\frac{18}{-30}\)
Solution:
\(\frac{-15}{25}\) = \(\frac{-15 \div 5}{25 \div 5}\)
= \(\frac{-3}{5}\)
\(\frac{18}{-30}\) = \(\frac{18 \div-6}{-30 \div-6}\)
= \(\frac{-3}{5}\)
∴ \(\frac{-15}{25}\) and \(\frac{18}{-30}\) represents the same number.

Question (ii).
\(\frac{2}{3}\) and \(\frac{-4}{6}\)
Solution:
\(\frac{2}{3}\) = \(\frac{2}{3}\) × \(\frac{1}{1}\)
= \(\frac{2}{3}\)
\(\frac{-4}{6}\) = \(\frac{-4 \div 2}{6 \div 2}\)
= \(\frac{-2}{3}\)
∴ \(\frac{-2}{3}\) and \(\frac{-4}{6}\) doesnot represents the same rational numbers.

Question (iii).
\(\frac{-3}{4}\) and \(\frac{-12}{16}\)
Solution:
\(\frac{-3}{4}\) = \(\frac{-3}{4}\) × \(\frac{4}{4}\)
= \(\frac{-12}{16}\)
\(\frac{-12}{16}\) = \(\frac{-12}{16}\)
∴ \(\frac{-3}{4}\) and \(\frac{-12}{16}\) represents the same rational number.

Question (iv).
\(\frac{-3}{-7}\) and \(\frac{3}{7}\)
Solution:
\(\frac{-3}{4}\) = \(\frac{-3 \div-1}{-7 \div-1}\)
= \(\frac{-3}{4}\)
∴ \(\frac{-3}{-7}\) and \(\frac{3}{7}\) represents the same rational number.

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1

4. Which is greater in each of the following ?

Question (i).
\(\frac{3}{7}\), \(\frac{4}{5}\)
Solution:
Given rational nrnnbere are \(\frac{3}{7}\) and \(\frac{4}{5}\)
L.C.M. of 7 and 5 is 35
∴ \(\frac{3}{7}\) = \(\frac{3 \times 5}{7 \times 5}\)
= \(\frac{15}{35}\)
and \(\frac{4}{5}\) = \(\frac{4 \times 7}{5 \times 7}\)
= \(\frac{28}{35}\)
∵ Numerator of second is greater than first i.e. 28 > 15
So \(\frac{4}{5}\) > \(\frac{3}{7}\)

Question (ii).
\(\frac{-4}{12}\), \(\frac{-8}{12}\)
Solution:
Given rational numbere are \(\frac{-4}{12}\) and \(\frac{-8}{12}\)
∵ Numerator of first is greater than second i.e. -4 > – 8
∴ \(\frac{-4}{12}\) > \(\frac{-8}{12}\)

Question (iii).
\(\frac{-3}{9}\), \(\frac{4}{-18}\)
Solution:
Given rational numbers are \(\frac{-3}{9}\), \(\frac{4}{-18}\)
\(\frac{-3}{9}\) = \(\frac{-3 \times 2}{9 \times 2}\)
= \(\frac{-6}{18}\)
\(\frac{4}{-18}\) = \(\frac{4 \times-1}{-18 \times-1}\)
\(\frac{-4}{18}\)
Since -4 > – 6.
\(\frac{4}{-18}\) > \(\frac{-3}{9}\)

Question (iv).
-2\(\frac{3}{5}\), -3\(\frac{5}{8}\)
Solution:
-2\(\frac{3}{5}\) = \(\frac{-13}{5} \times \frac{8}{8}\)
= \(\frac{-104}{40}\)
-3\(\frac{5}{8}\) = \(\frac{-29}{8} \times \frac{5}{5}\)
= \(\frac{-135}{40}\)
∵ -104 > -135
∴ \(\frac{-13}{5}\) > \(\frac{-29}{8}\)
Thus, -2\(\frac{3}{5}\) > -3\(\frac{5}{8}\)

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1

5. Write the following rational numbers in ascending order.

Question (i).
\(\frac{-5}{7}, \frac{-3}{7}, \frac{-1}{7}\)
Solution:
\(\frac{-5}{7}, \frac{-3}{7}, \frac{-1}{7}\)
Here -5 < -3 < -1
i.e. \(\frac{-5}{7}, \frac{-3}{7}, \frac{-1}{7}\)
Therefore, the ascending order is:
\(\frac{-5}{7}, \frac{-3}{7}, \frac{-1}{7}\)

Question (ii).
\(\frac{-1}{5}, \frac{-2}{15}, \frac{-4}{5}\)
Solution:
\(\frac{-1}{5}, \frac{-2}{15}, \frac{-4}{5}\)
L.C.M of 5, 15, 5 is 15
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1 5

Question (iii).
\(\frac{-3}{8}, \frac{-2}{4}, \frac{-3}{2}\)
Solution:
\(\frac{-3}{8}, \frac{-2}{4}, \frac{-3}{2}\)
L.C.M of 8, 4, 2 is 8
∴ \(\frac{-3}{8}=\frac{-3}{8} \times \frac{1}{1}=\frac{-3}{8}\)
\(\frac{-2}{4}=\frac{-2 \times 2}{4 \times 2}=\frac{-4}{8}\)
\(\frac{-3}{2}=\frac{-3 \times 4}{2 \times 4}=\frac{-12}{8}\)
∴ -12 < -4 < -3
or \(\frac {-12}{8}\) < \(\frac {-4}{8}\) < \(\frac {-3}{8}\)
Hence assending order is \(\frac{-3}{2}, \frac{-2}{4}, \frac{-3}{8}\)

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1

6. Write five rational numbers between following rational numbers.

Question (i).
-2 and -1
Solution:
Given rational numbers are -2 and -1
Let us write -2 and -1 as rational numbers with 5 + 1 = 6 as denominator.
We have -2 = -2 × \(\frac {6}{6}\)
= \(\frac {-6}{6}\)
\(\frac {-12}{6}\) < \(\frac {-11}{6}\) < \(\frac {-10}{6}\) < \(\frac {-9}{6}\) < \(\frac {-8}{6}\) < \(\frac {-7}{6}\) < \(\frac {-6}{6}\)
Hence five rational numbers between -2 and -1 are :
\(\frac {-11}{6}\),\(\frac {-10}{6}\),\(\frac {-9}{6}\),\(\frac {-8}{6}\),\(\frac {-7}{6}\)
i.e. \(\frac {-11}{6}\),\(\frac {-5}{3}\),\(\frac {-3}{2}\),\(\frac {-4}{3}\),\(\frac {-7}{6}\)

Question (ii).
\(\frac {-4}{5}\) and \(\frac {-2}{3}\)
Solution:
Given rational numbers are \(\frac {-4}{5}\) and \(\frac {-2}{3}\)
First we find equivalent rational numbers having same denominator
Thus \(\frac {-4}{5}\) = \(\frac{-4 \times 9}{5 \times 9}\)
= \(\frac {-36}{45}\)
and \(\frac {-2}{3}\) = \(\frac{-2 \times 15}{3 \times 15}\)
= \(\frac {-30}{45}\)
Now, we choose any five integers -35, -34, -33, -32, -31 between the numerators -36 and -30
Then the five rational numbers between \(\frac {-36}{45}\) and \(\frac {-30}{45}\) are:
\(\frac{-35}{45}, \frac{-34}{45}, \frac{-33}{45}, \frac{-32}{45}, \frac{-31}{45}\)
Hence, five rational numbers between \(\frac {-4}{5}\) and \(\frac {-2}{3}\) are
\(\frac{-35}{45}, \frac{-34}{45}, \frac{-33}{45}, \frac{-32}{45}, \frac{-31}{45}\)
i.e. \(\frac{-7}{9}, \frac{-34}{45}, \frac{-11}{15}, \frac{-32}{45}, \frac{-31}{45}\)

Question (iii).
\(\frac {1}{3}\) and \(\frac {5}{7}\)
Solution:
Given rational numbers are \(\frac {1}{3}\) and \(\frac {5}{7}\)
First we find equivalent rational numbers having same denominator
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1 6
\(<\frac{4}{7}<\frac{13}{21}<\frac{2}{3}<\frac{5}{7}\)
Hence, five rational numbers between \(\frac {1}{3}\) and \(\frac {5}{7}\) are
\(\frac{8}{21}, \frac{3}{7}, \frac{10}{21}, \frac{4}{7}, \frac{13}{21}\).

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1

7. Write four more rational numbers in each of the following.

Question (i).
\(\frac{-1}{5}, \frac{-2}{10}, \frac{-3}{15}, \frac{-4}{20}, \ldots\)
Solution:
The given rational numbers are :
\(\frac{-1}{5}, \frac{-2}{10}, \frac{-3}{15}, \frac{-4}{20}, \ldots\)
\(\frac {-1}{5}\) is the rational number in its lowest form
Now, we can write
\(\frac{-2}{10}=\frac{-1}{-5} \times \frac{2}{2}\),
\(\frac{-3}{15}=\frac{-1}{5} \times \frac{3}{3}\) and \(\frac{-1}{5}=\frac{-1}{5} \times \frac{4}{4}\)
Thus, we observe a pattern in these numbers.
The next four rational numbers would be
\(\frac{-1}{5} \times \frac{5}{5}=\frac{-5}{25}\),
\(\frac{-1}{5} \times \frac{6}{6}=\frac{-6}{30}\),
\(\frac{-1}{5} \times \frac{7}{7}=\frac{-7}{35}\)
\(\frac{-1}{5} \times \frac{8}{8}=\frac{-8}{40}\)
Hence required four more rational numbers are :
\(\frac{-5}{25}, \frac{-6}{30}, \frac{-7}{35}, \frac{-8}{40}\)

Question (ii).
\(\frac{-1}{7}, \frac{2}{-14}, \frac{3}{-21}, \frac{4}{-28}, \ldots\)
Solution:
The given rational numbers are
\(\frac{-1}{7}, \frac{2}{-14}, \frac{3}{-21}, \frac{4}{-28}, \ldots\)
\(\frac {-1}{7}\) is the rational number in its lowest form
Now, we can write
\(\frac{2}{-14}=\frac{-1}{7} \times \frac{-2}{-2}=\frac{2}{-14}, \frac{3}{-21}\)
= \(\frac{-1}{7} \times \frac{-3}{-3}\) and \(\frac{4}{-28}=\frac{-1}{7} \times \frac{-4}{-4}\)
Thus, we observe a pattern in these numbers.
The next four rational numbers would be :
\(-\frac{1}{7} \times \frac{-5}{-5}=\frac{5}{-35}\), \(\frac{-1}{7} \times \frac{-6}{-6}=\frac{6}{-42}\),
\(\frac{-1}{7} \times \frac{-7}{-7}=\frac{7}{-49}\), \(\frac{-1}{7} \times \frac{-8}{-8}=\frac{8}{-56}\)
Hence required four more rational numbers are :
\(\frac{5}{-35}, \frac{6}{-42}, \frac{7}{-49}, \frac{8}{-56}\)

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1

8. Draw a number line and represent the following rational number on it.

Question (i).
\(\frac {2}{4}\)
Solution:
Draw a line and choose a point O on it to represent the rational number zero (0). We choose a point A to the right of 0 to represent 1.
Divide the segment OA into four equal parts. Second part from O to the right represents the rational number \(\frac {2}{4}\) as shown in the figure.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1 7

Question (ii).
\(\frac {-3}{4}\)
Solution:
Draw a line and choose a point O on it to represent the rational number zero (0). We choose a point A to the right of 0 to represent -1.
Divide the segment OA into four equal parts. Third part from O to the left represents the rational number \(\frac {-3}{4}\) as shown in the figure.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1 8

Question (iii).
\(\frac {5}{8}\)
Solution:
Draw a line and choose a point O on it to represent the rational number zero (0).
We choose a point A to the right of 0 to represent 1.
Divide the segment OA into eight equal parts. Fifth part from O to the right represents the rational number as shown in the figure.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1 9

Question (iv).
\(\frac {-6}{4}\)
Solution:
Draw a line and choose a point O on it to represent the rational number zero (0).
We choose a point A to the left of O to represent -2.
Divide the segment OA into eight equal parts. Sixth part from O to the left represents the rational number \(\frac {-6}{4}\) as shown in the figure.
PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1 10

9. Multiple Choice Questions :

Question (i).
\(\frac{3}{4}=\frac{?}{12}\) then ? =
(a) 3
(b) 6
(c) 9
(d) 12.
Answer:
(c) 9

PSEB 7th Class Maths Solutions Chapter 9 Rational Numbers Ex 9.1

Question (ii).
\(\frac{-4}{7}=\frac{?}{14}\) then ? =
(a) -4
(b) -8
(c) 4
(d) 8
Answer:
(b) -8

Question (iii).
The standard form of rational number \(\frac {-21}{28}\) is
(a) \(\frac {-3}{4}\)
(b) \(\frac {3}{4}\)
(c) \(\frac {3}{7}\)
(d) \(\frac {-3}{7}\)
Answer:
(a) \(\frac {-3}{4}\)

Question (iv).
Which of the following rational number is not equal to \(\frac {7}{-4}\) ?
(a) \(\frac {14}{-8}\)
(b) \(\frac {21}{-12}\)
(c) \(\frac {28}{-16}\)
(d) \(\frac {7}{-8}\)
Answer:
(d) \(\frac {7}{-8}\)

Question (v).
Which of the following is correct ?
(a) 0 > \(\frac {-4}{9}\)
(b) 0 < \(\frac {-4}{9}\)
(c) 0 = \(\frac {4}{9}\)
(d) None
Answer:
(a) 0 > \(\frac {-4}{9}\)

Question (vi).
Which of the following is correct ?
(a) \(\frac{-4}{5}<\frac{-3}{10}\)
(b) \(\frac{-4}{5}>\frac{3}{-10}\)
(c) \(\frac{-4}{5}=\frac{3}{-10}\)
(d) None
Answer:
(a) \(\frac{-4}{5}<\frac{-3}{10}\)

PSEB 7th Class Hindi Solutions Chapter 10 परोपकार

Punjab State Board PSEB 7th Class Hindi Book Solutions Chapter 10 परोपकार Textbook Exercise Questions and Answers.

PSEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 10 परोपकार

Hindi Guide for Class 7 PSEB परोपकार Textbook Questions and Answers

(क) भाषा-बोध

1. शब्दार्थ

सराहना = प्रशंसा करना
दयावान = दयालु
द्रवित = पिघलना
नि:स्वार्थ = स्वार्थ से रहित
वेदना = पीड़ा, कष्ट, दुःख
उदार = दाता, दयालु
ऊर्जा = शक्ति
वरुण = जल का देवता
स्तुति = पूजा
सम्पदा = दौलत, सम्पत्ति
परहित = दूसरों का भला
तरुवर = श्रेष्ठवृक्ष
सरवर = सरोवर
सहर्ष = खुशी-खुशी
तृप्ति = सन्तोष, तसल्ली
भूस्खलन = भूकंप
मूसलाधार = लगातार ज़ोर की वर्षा
विपत्ति = मुसीबत
कर्म = कार्य
शोकग्रस्त = दुःख से पीड़ित
नेक = अच्छे

2. इन मुहावरों और शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करें :

फूले न समाना ______________ ______________________
हक्के-बक्के होना ________________ ______________________
मूसलाधार ______________ _____________________
प्राचीन ________________ ______________________
ऊर्जा __________________ __________________
सहानुभूति _________________ ______________________
महर्षि ____________ _________________
बलिदान ________________ ___________________
उत्तर:
फूले न समाना (बहुत प्रसन्न होना) – परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर सुजाता फूली नहीं समा रही थी।
हक्के-बक्के होना (हैरान होना) – दीदी ने जब बच्चों की शरारत पकड़ ली, तो वे हक्के-बक्के रह गए।
मूसलाधार (बहुत तेज़) – बाहर मूसलाधार वर्षा हो रही है।
प्राचीन (पुराना) – दिल्ली में पांडवों के ज़माने का एक प्राचीन किला है।
ऊर्जा (गर्मी, शक्ति) – सूर्य हमें ऊर्जा प्रदान करता है।
सहानुभूति (हमदर्दी) – हमें दीन-दुखियों से सहानुभूति होनी चाहिए।
महर्षि (महान् ऋषि) – महर्षि वेदव्यास ने महाभारत की रचना की थी।
बलिदान (कुर्बानी) – वीर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे देते हैं।

PSEB 7th Class Hindi Solutions Chapter 10 परोपकार

3. विपरीत अर्थ वाले शब्द लिखें:

उपकार = ………………..
परहित = ………………..
दयालु = ………………..
उदार = ……………….
देवता = ……………….
सुर = ………………….
उत्साह = ……………..
उत्तर-शब्द विपरीत शब्द
उपकार अपकार
परहित = स्वहित
दयालु = क्रूर
उदार = अनुदार
देवता = दानव
सुर = असुर
उत्साह = निरुत्साह

4. मन, वाणी और कर्म से परोपकार के कोई दो-दो उदाहरण लिखें:
मन = _____________ , _______________
वाणी = ____________ , _______________
कर्म = ____________ , ________________
उत्तर:
मन से बीमार की सेवा करना, दुखी को दिलासा देना।
वाणी से अच्छे बोल बोलना, निराश को उत्साहित करना।
कर्म से अपंगों-अंधों को सहारा देना, पढ़ाई में पिछड़े साथियों की सहायता करना।

5. प्रयोगात्मक व्याकरण

(1) पर + उपकार = परोपकार
अ + उ = ओ
सुर + ईश = सुरेश
अ + ई = ए
महा + ऋषि = महर्षि
आ + ऋ = अर्
अतः ‘अ’ और ‘आ’ स्वरों के बाद यदि ह्रस्व या दीर्घ ‘उ’, ‘इ’ या ‘ऋ’ स्वर आते हैं तो दोनों के स्थान पर क्रमशः ‘ओ’, ‘ए’ तथा ‘अर्’ हो जाता है। इसे गुण संधि कहते हैं।
नीचे लिखे शब्दों की संधि करें।
सर्व + उत्तम = …………………….
महा + ईश = …………………….
नर + ईश = ………………….
शुभ + इच्छा = …………………
परम + ईश्वर = …………………..
सप्त + ऋषि
उत्तर: संधि
सर्व + उत्तम = सर्वोत्तम
महा + ईश = महेश
नर + ईश = नरेश
शुभ + इच्छा = शुभेच्छा
परम + ईश्वर = परमेश्वर
सप्त + ऋषि = सप्तर्षि

(2) नि:स्वार्थ = निस्स्वार्थ

विसर्ग के बाद ‘स’ होने से विसर्ग को ‘स्’ हो गया तथा शब्द बन गया। निस्स्वार्थ। यह विसर्ग संधि का उदाहरण है।

6. निम्नलिखित समस्त पदों का विग्रह करें

समस्त पद विग्रह समास का नाम
राष्ट्रपति …………. ………………
पशुपक्षी …………. ……………….
रोगपीड़ित ……………. ………………….
शोकग्रस्त …………….. ……………….
पाप-पुण्य ………….. …………………..
उत्तर:
समस्त पद विग्रह समास का नाम
राष्ट्रपति राष्ट्र का पति तत्पुरुष
पशुपक्षी पशु और पक्षी द्वंद्व
रोगपीड़ित रोग से पीड़ित तत्पुरुष
शोकग्रस्त शोक से ग्रस्त तत्पुरुष
शरीरत्याग शरीर का त्याग तत्पुरुष
पाप-पुण्य पाप और पुण्य द्वंद्व

(ख) विचार-बोध

1. इन प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में लिखें:

प्रश्न 1.
अब्राहम लिंकन ने सुअर को कीचड़ में फंसा हुआ देखकर क्या किया ?
उत्तर:
अब्राहम लिंकन सुअर को कीचड़ में फंसा हुआ देखकर उसे कीचड़ से बाहर निकालने के लिए पहने हुए कपड़ों सहित कीचड़ में कूद गया।

प्रश्न 2.
सीनेट के सदस्यों ने लिंकन की सराहना क्यों की ?
उत्तर:
सीनेट के सदस्यों ने लिंकन की सराहना इसलिए की क्योंकि उसने अपनी परवाह न करते हुए कीचड़ में फंसे हुए सुअर को बाहर निकाल दिया था।

प्रश्न 3.
राष्ट्रपति ने अपनी प्रशंसा सुनकर क्या उत्तर दिया ?
उत्तर:
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने सुअर पर दया नहीं की बल्कि उसे कीचड़ में फंसा देखकर उन्हें बहुत कष्ट हुआ था, इसलिए उसे बाहर निकाला।

प्रश्न 4.
महर्षि वेद व्यास ने परोपकार का महत्त्व कैसे बताया है ?
उत्तर:
महर्षि वेद व्यास ने परोपकार को सबसे बड़ा पुण्य और परपीड़ा को सब से बड़ा पाप माना है।

प्रश्न 5.
प्राचीन काल में सूर्य, अग्नि आदि को देवता क्यों मानते थे ?
उत्तर:
प्राचीन काल में सूर्य, अग्नि आदि को देवता इसलिए मानते थे क्योंकि वे प्राकृतिक पदार्थों को नि:स्वार्थ भाव से दान में देते थे।

प्रश्न 6.
परोपकारी मनुष्य का लक्ष्य क्या होता है ?
उत्तर:
परोपकारी मनुष्य का लक्ष्य सदा बिना किसी स्वार्थ और भेदभाव के दूसरों का उपकार करना होता है।

PSEB 7th Class Hindi Solutions Chapter 10 परोपकार

प्रश्न 7.
प्राचीन काल के तीन महान् दानियों के नाम बताइए।
उत्तर:
प्राचीनकाल के तीन महादानी महर्षि दधीचि, महाराज शिवि और दानवीर कर्ण है।

प्रश्न 8.
धन की कौन-सी तीन गतियाँ होती हैं ?
उत्तर:
धन की तीन गतियाँ-दान, भोग और नाश हैं।

2. इन प्रश्नों के उत्तर चार या पाँच वाक्यों में लिखें:

प्रश्न 1.
प्रकृति का स्वभाव दूसरों का उपकार करना है।
उत्तर:
प्रकृति बिना किसी स्वार्थ के सबका सदा उपकार करती है। सूर्य ऊर्जा देता है, नदियाँ जल देती हैं, शीतल हवा बहती है। वृक्ष अपने फल और छाया देते हैं। धरती अन्न पैदा करके हमारा पोषण करती है। इस प्रकार प्रकृति का स्वभाव ही दूसरों का उपकार करना है।

प्रश्न 2.
परोपकार में सबसे बड़ी बाधा लालच है |
उत्तर:
परोपकार करने में लालच बाधक बनता है। मनुष्य धन कमाने की लालसा में सदा लगा रहता है। सौ वाला हज़ार, हज़ार वाला लाख और लाखों वाला करोड़ चाहता है। इसी लालच में फंस कर वह परोपकार नहीं करता क्योंकि परोपकार करने में उसका धन खर्च हो जाएगा। वह अपनों को भी पराया कर देता है और उसका जीवन नरक बन जाता
है।

प्रश्न 3.
धन से ही नहीं, प्रत्येक व्यक्ति अपने ढंग से परोपकार कर सकता है। इस पंक्ति की अपने शब्दों में उदाहरण देकर व्याख्या करें।
उत्तर:
परोपकार केवल धन से ही नहीं, मन, वचन और कर्म से भी किया जा सकता है। दुःखियों के प्रति सहानुभूति दिखा कर तथा अपंगों को सहारा दे कर परोपकार किया जा सकता है। पढ़ाई में पिछड़े साथियों को सहयोग देकर तथा निराश व्यक्ति को उत्साहित करना भी परोपकार है। बीमार की सेवा करना भी परोपकार है।

(ग) भाव-बोध

प्रश्न 1.
तब ही लग जीवो भले, दीबो परै न धीम।
महान् कवि रहीम के इस कथन से उनके जीवन (दान-महिमा/दयनीय दशा) पर प्रकाश पड़ता है-अपने शब्दों में स्पष्ट करें।
उत्तर:
इस कथन से कवि यह कहना चाहता है कि मनुष्य का जीना तब तक सफल है तब तक वह दान देता रहता है क्योंकि दान देने से धन कभी कम नहीं होता, इसलिए धन दान देना चाहिए।

प्रश्न 2.
परहित सरिस धरम नहि भाई।
इस कथन को स्पष्ट करें।
उत्तर:
इस कथन का अर्थ है कि हे भाई! इस संसार में दूसरे का कल्याण करने से बढ़ कर कोई धर्म नहीं है, इसलिए परोपकार करते रहो।

PSEB 7th Class Hindi Guide परोपकार Important Questions and Answers

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर उचित विकल्प चुनकर लिखिए

प्रश्न 1.
सबसे बड़ा धर्म किसे माना जाता है ?
(क) लड़ाई
(ख) ईर्ष्या
(ग) परोपकार
(घ) संघर्ष
उत्तर:
(ग) परोपकार

प्रश्न 2.
राष्ट्रपति लिंकन कहाँ जा रहे थे ?
(क) सीनेट
(ख) संसद
(ग) विधानसभा
(घ) विधान परिषद्
उत्तर:
(क) सीनेट

प्रश्न 3.
कर्ण किस प्रकार के व्यक्ति थे ?
(क) महादानी
(ख) कंजूस
(ग) तलवार बाज
(घ) कोई नहीं
उत्तर:
(क) महादानी

प्रश्न 4.
लेखक ने किसके समान व्यक्ति को परोपकारी बनने को कहा है ?
(क) असुरों के समान
(ख) सुरों के समान
(ग) प्रकृति के समान
(घ) कोई नहीं
उत्तर:
(ग) प्रकृति के समान

प्रश्न 5.
कबूतरों के प्राणों की रक्षा करने के लिए किसने अपने शरीर का माँस दे दिया था ?
(क) महाराजा शिवि
(ख) महाराजा दशरथ
(ग) महाराजा लव
(घ) महाराजा कुश
उत्तर:
(क) महाराजा शिवि

2. निम्नलिखित रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित विकल्पों से कीजिए

प्रश्न 1.
परोपकार करने में ………… बाधा डालता है।
(क) धन का लालच
(ख) शरीर का कष्ट
(ग) मनोविकार
(घ) झूठ
उत्तर
(क) धन का लालच

प्रश्न 2.
महिर्ष वेदव्यास ने ……….को सबसे बड़ा पुण्य माना है।
(क) परपीड़ा
(ख) स्वार्थ
(ग) झूठ
(घ) परोपकार
उत्तर:
(घ) परोपकार

PSEB 7th Class Hindi Solutions Chapter 10 परोपकार

प्रश्न 3.
………. ने असुरों का नाश करने के लिए अपना शरीर दान दे दिया था।
(क) महर्षि दधीचि
(ख) कर्ण
(ग) अर्जुन
(ग) रावण
उत्तर:
(क) महिर्ष दधीचि

प्रश्न 4.
दूसरों को ………….सबसे बड़ा पाप है।
(क) सुख देना
(ख) कष्ट देना
(ग) किताब
(घ) कलम
उत्तर:
(ख) कष्ट देना

प्रश्न 5.
परोपकारी व्यक्ति सदा ………… से सबका भला करता है।
(क) उदारता
(ख) अज्ञानता
(ग) स्वार्थ
(घ) कलम
उत्तर:
(क) उदारता

3. दिए गए शब्द का सही अर्थ से मिलान कीजिए

प्रश्न 1.
परोपकार:
दया
ईष्या
संघर्ष
उत्तर:
दया

प्रश्न 2.
परपीड़ा:
परि की पीड़ा
दूसरे का दर्द
परी का पेड़
उत्तर:
दूसरे का दर्द

प्रश्न 3.
सरोवर:
सिर को वारना
सिर पर वार
तालाब
उत्तर:
तालाब

प्रश्न 4.
दीन:
गरीब
अमीर
उत्तर:
गरीब

परोपकार Summary

परोपकार पाठ का सार

‘परोपकार’ नामक पाठ में लेखक ने परोपकार की महिमा का गुणगान किया है। लेखक अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राह्म लिंकन के जीवन की एक घटना का वर्णन करता है कि एक दिन वे सीनेट जा रहे थे कि रास्ते में उन्हें एक सुअर कीचड़ में फंसा हुआ दिखाई दिया, जो कोशिश करने पर भी कीचड़ से निकल नहीं पा रहा था। वे पहने हुए कपड़ों समेत कीचड़ में कूद कर सुअर को कीचड़ से बाहर निकाल लाए और कीचड़ से सने हुए सीनेट में जा पहुँचे। वहाँ सभी सदस्य उन्हें इस दशा में देखकर हैरान रह गए परन्तु उनसे सारी घटना सुनकर उनकी दयालुता की प्रशंसा करने लगे।

इस घटना से पता चलता है कि मन परोपकार से कोमल होकर दूसरों की हीन दशा देख कर पिघलता है तथा बिना किसी स्वार्थ के उसकी सहायता करता है। इस प्रकार मन की सरलता, कोमलता, करुणा, सहानुभूति, त्याग और बलिदान की भावना से परोपकार होता है। इसलिए परोपकार सबसे बड़ा धर्म माना जाता है। महर्षि वेदव्यास ने परोपकार को सबसे बड़ा पुण्य और दूसरों को कष्ट पहुँचाने अथवा परपीड़ा को सबसे बड़ा पाप माना प्रकृति भी सदा परोपकार करती है। सूर्य का प्रकाश, वर्षा का जल, शीतल वायु, वृक्ष पथिकों छाया देने के साथ पत्थर मारने वाले को फल देते हैं। सूर्य, अग्नि, वायु, वरुण आदि इसी परोपकार की भावना के कारण पूज्य माने जाते हैं। धरती माता के समान हमारा पोषण करती है। कवि रहीम ने भी कहा है कि जैसे पेड़ फल नहीं खाते, सरोवर जल नहीं पीते, वैसे ही परोपकार के लिए अच्छे लोग धन जोड़ते हैं। परोपकारी व्यक्ति सदा उदारता पूर्वक सबका भला करता है। महर्षि दधीचि ने देवताओं को असुरों का नाश करने के लिए अपना शरीर दे दिया था और महाराजा शिवि ने कबूतरों की प्राण रक्षा के लिए अपने शरीर का माँस दे दिया था ! कर्ण महादानी थे जिन्होंने अपने कवच-कुण्डल तक दान में दे दिए थे।

परोपकार करने में धन का लालच बाधा डालता है। इसलिए धन का लालच नहीं करना चाहिए तथा दीनों, अनाथों, अपंगों, रोगियों की सदा सहायता करनी चाहिए। परोपकार केवल धन से ही नहीं मन, वाणी और कर्म द्वारा भी किया जा सकता है। दुखी को दिलासा देना, अपंगों को सहारा देना, अनपढ़ों को पढ़ाना आदि भी परोपकार है। इसलिए तुलसीदास जी कहते हैं कि संसार में परोपकार से बढ़ कर कोई धर्म नहीं है और परपीड़ा अथवा दूसरों को कष्ट देने के समान कोई पाप नहीं है।

PSEB 7th Class Maths MCQ Chapter 12 Algebraic Expressions

Punjab State Board PSEB 7th Class Maths Book Solutions Chapter 12 Algebraic Expressions MCQ Questions with Answers.

PSEB 7th Class Maths Chapter 12 Algebraic Expressions MCQ Questions

Multiple Choice Questions :

Question 1.
On subtracting 9 from -q, we get:
(a) 9 – q
(b) q – 9
(c) 9 + q
(d) 9 – q
Answer:
(b) q – 9

Question 2.
The numerical coefficient of variable in expression 5 – 3t2 is :
(a) 3
(b) -3
(c) – 32
(d) 2
Answer:
(b) -3

Question 3.
In the expression 5y2 + 7x, the coefficient of y2 is :
(a) 5
(b) 7
(c) -5
(d) 2
Answer:
(a) 5

Question 4.
The sum of 3mn, -5mn, 8mn, -4mn is :
(a) 10 mn
(b) – 8 mn
(c) 12 mn
(d) 2 mn.
Answer:
(d) 2 mn.

PSEB 7th Class Maths MCQ Chapter 12 Algebraic Expressions

Question 5.
If m = 2, the value of 3m – 5 is :
(a) 6
(b) 1
(c) 11
(d) -1.
Answer:
(b) 1

Question 6.
If m = 2, the value of 9 – 5m is :
(a) -1
(b) 1
(c) 19
(d) 13
Answer:
(a) -1

Question 7.
If p = – 2, the value of 4p + 7 is :
(a) 15
(b) 18
(c) 20
(d) -1.
Answer:
(d) -1.

Question 8.
If a = 2, b = – 2, the value of a2 + b2 is :
(a) 0
(b) 4
(c) 8
(d) 10
Answer:
(c) 8

PSEB 7th Class Maths MCQ Chapter 12 Algebraic Expressions

Fill in the blanks :

Question 1.
On subtracting 5 from x we get ……………
Answer:
x – 5

Question 2.
The vable of 4x + 7 for x = 2 is ……………
Answer:
15

Question 3.
The sum of -4xy, 2xy, 3xy is ……………
Answer:
xy

Question 4.
A symbol having a fixed numerical value is called ……………
Answer:
constant

Question 5.
Binomial has …………… terms.
Answer:
two

PSEB 7th Class Maths MCQ Chapter 12 Algebraic Expressions

Write True or False :

Question 1.
Every number is a constant. (True/False)
Answer:
True

Question 2.
A symbol which takes on various numerical value is called a variable (True/False)
Answer:
True

Question 3.
Expressions are formed by addition of terms. (True/False)
Answer:
False

Question 4.
7 and 12xy are like terms. (True/False)
Answer:
False

Question 5.
The coefficient of x in 2x + 3y = 6 is 3. (True/False)
Answer:
False