PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

Punjab State Board PSEB 3rd Class Maths Book Solutions Chapter 10 आंकड़े Textbook Exercise Questions and Answers

PSEB Solutions for Class 3 Maths Chapter 10 आंकड़े

पृष्ठ 197-198:

आओ करें:

प्रश्न 1.
नीचे दिया गया चित्र-ग्राफ स्कूल के विद्यार्थियों के मनपसंद कार्टून को दर्शा रहा है।

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 1

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

चित्र ग्राफ को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो:
(i) बच्चों को कौन-सा कार्टून सबसे अधिक पसंद है ?
हल:
डोरा।

(ii) बच्चों को कौन-सा कार्टून कम पसंद है ?
हल:
मोटू पतलू।

(iii) डोरेमोन कार्टून पसंद करने वाले बच्चों की गिनती कितनी है ?
हल:
40.

(iv) कौन-से दो कार्टून बराबर बच्चों द्वारा पसंद किए जाते हैं ?
हल:
टॉम एंड जैरी तथा कृष्णा।

(v) छोटा भीम और मोटू पतलू कार्टून कितने बच्चों को पसंद है ?
हल:
50.

(vi) क्या उपरोक्त जानकारी को किसी और पैमाने में भी दर्शाया जा सकता है ?
हल:
हाँ।

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

पृष्ठ 198-199:

प्रश्न 2.
निम्नलिखित चित्र ग्राफ को पढ़ो और प्रश्नों के उत्तर दो:
PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 2
PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 3

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

(i) सबसे अधिक रन किसने बनाए और कितने ?
हल:
रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 30 रन बनाये।

(ii) सबसे कम रन किसने बनाए और कितने ?
हल:
महेन्द्र सिंह धोनी ने सबसे कम 12 रन बनाए।

(iii) किन दो खिलाड़ियों ने बराबर रन बनाए और कितने ?
हल:
युवराज सिंह और शिखर धवन 18-18 रन।

(iv) शिखर धवन और विराट कोहली द्वारा कुल कितने रन बनाए गए ?
हल:
शिखर धवन और विराट कोहली द्वारा कुल 39 रन बनाए गए।

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

प्रश्न 3.
तीसरी कक्षा की गुरजोत के पेपरों में प्राप्त किए अंक निम्नलिखित अनुसार हैं:

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 4

इस जानकारी को चित्र संकेत, के रूप में अंकित करें। मान लो एक चित्र 10 अंकों को बताता है।
हल:

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 5

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

प्रश्न 4.
स्कूल की पाँच कक्षाएँ (पहली से पाँचवीं) को 5 फूलों की क्यारियों को संभालने की जिम्मेवारी दी गई है। प्रत्येक कक्षा को क्यारी में फूलों की गिनती निम्नलिखित सारणी में अंकित है:

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 6
इस जानकारी को चित्र के रूप में अंकित करें। मान लो PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 7 = 2 फूल को दर्शाता है।
हल:

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 8

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

पृष्ठ 200

आओ करें:

1. मैथ किट की अलग-अलग आकृतियों को नीचे दिए बॉक्स में दर्शाया गया है

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 9

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

प्रश्न 1.
मिलान चिह्नों द्वारा उपरोक्त जानकारी को दर्शाया जाए:
हल:

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 10

प्रश्न 2.
आज तीसरी कक्षा के मनजीत सिंह का जन्मदिन है। सारी कक्षा के बच्चों ने इस अवसर पर कक्षा की एक दीवार को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया है।

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 11

मिलान चिह्न द्वारा पिछले पृष्ठ पर जानकारी दो दर्शाया जाए:

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 12

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

पता करो :
(i) कौन-से रंग के गुब्बारे सबसे अधिक है ?
उत्तर:
संतरी।

(ii) पीले रंग के गुब्बारों की गिनती कितनी है ?
उत्तर:
सात।

(ii) कुल गुब्बारों की गिनती कितनी है ?
उत्तर:
41

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

प्रश्न 3.
तीसरी कक्षा के बच्चों को उनके मनपसंद फलों के बारे में पूछा गया। बच्चों के मनपसंद फल इस प्रकार हैं:

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 13

मिलान चिह्न द्वारा पिछले पृष्ठ पर दी गई जानकारी को दर्शाया जाए :

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 14

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

पता करो:

(i) कौन-सा फल सबसे अधिक बच्चों को पसंद है ?
हल:
केला।

(ii) कौन-सा फल सबसे कम बच्चों को पसंद है ?
हल:
सेब।

(iii) केला पसंद करने वाले बच्चों की गिनती कितनी है ?
हल:
7.

(iv) सेब पसंद करने वाले बच्चों की गिनती कितनी है?
हल:
दो।

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

प्रश्न 4.
निम्नलिखित सारणी कक्षा तीसरी के बच्चों की मनपसंद खेलों को दर्शाती है।
हल:

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 15

पृष्ठ 204:

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर :
(i) कौन-सी खेल को बच्चे अधिक पसंद करते हैं ?
हल:
क्रिकेट।

(ii) कौन-सी खेल को बच्चे कम पसंद करते हैं ?
हल:
फुटबाल।

(iii) खो-खो पसंद करने वाले बच्चों की गिनती कितनी हैं ?
हल:
12.

(iv) फुटबॉल और क्रिकेट खेलों को पसंद करने वाले बच्चों की गिनती कितनी हैं ?
हल:
19.

(v) तीसरी कक्षा के कुल कितने बच्चे हैं ?
हल:
39.

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

निम्नलिखित सारणी तीसरी कक्षा के बच्चों के मनपसंद रंगों को दर्शाती है:

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 16

पता करो:

(i) कौन-सा रंग सबसे अधिक बच्चों को पसंद है ?
हल:
नीला।

(ii) कौन-सा रंग सबसे कम बच्चों को पसंद है ?
हल:
भूरा।

(iii) लाल रंग कितने बच्चों को पसंद है ?
हल:
पाँच।

(iv) कौन-से दो रंग बराबर बच्चों को पसंद हैं ?
हल:
लाल, हरा।

(v) तीसरी कक्षा में कुल कितने बच्चे हैं ?
हल:
33.

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

पृष्ठ 207:

वर्कशीट:

(1)
PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 17

(2) स्कूल के वार्षिक समारोह के लिए कक्षा तीसरी के चार बच्चों की तरफ से गुलदस्ता तैयार किया गया जिसे चित्र आलेख में दर्शाया गया है:

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 18

(i) जसप्रीत सिंह द्वारा गुलदस्ता बनाने के लिए 1 फूल का उपयोग किया गया।(✓ अथवा ×)
हल:
×.

(ii) संदीप द्वारा गुलदस्ता बनाने के लिए 20 फूल उपयोग किए गए। (✓ अथवा ×)
हल:
✓.

(iii) गुलदस्ता बनाने के लिए सबसे अधिक फूल संदीप द्वारा उपयोग किए गए।(✓ अथवा ×)
हल:
×.

PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े

(iv) गुलदस्ता बनाने के लिए 5 फूलों का उपयोग कौन-से बच्चे द्वारा किया गया ?
(a) जसप्रीत सिंह .
(b) हरप्रीत सिंह
(c) अमनदीप कौर
(d) संदीप।
हल:
(a) जसप्रीत सिंह।

(v) गुलदस्ता बनाने के लिए सभी बच्चों की ओर से कुल ……… फूल प्रयोग किए गए।
हल:
75.

(vi) गुलदस्ता बनाने के लिए कौन-से दो बच्चों की ओर से बराबर गिनती में फूल उपयोग किए गए ?
(a) जसप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह
(b) हरप्रीत सिंह और अमनदीप कौर
(c) अमनदीप कौर और संदीप
(d) हरप्रीत सिंह और संदीप।
हल:
(b) जसप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह।

(vii) अमनदीप कौर द्वारा उपयोग किए गए फूलों को मिलान चिह्न द्वारा कैसे दर्शाओगे ?
PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 19
हल:
PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 20

(viii) गुलदस्ता बनाने के लिए मिलान चिह्न PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 21 किस बच्चे द्वारा बनाए गए ?
(a) अमनदीप कौर
(b) जसप्रीत सिंह
(c) संदीप
(d) हरप्रीत सिंह।
हल:
(c) संदीप।

(ix) उपरोक्त सारणी में PSEB 3rd Class Maths Solutions Chapter 10 आंकड़े 22 = 5 फूलों को दर्शाता है ?
(✓ अथवा ×)
हल:
✓.

Leave a Comment