PSEB 3rd Class Hindi Grammar Vyakaran

Punjab State Board PSEB 3rd Class Hindi Book Solutions  Grammar Vyakaran Textbook Exercise Questions and Answers.

PSEB 3rd Class Hindi Grammar Vyakaran

चार्ट नं० 1
लिंग बदलना

पुल्लिग स्त्रीलिंग
नर नारी
मामा मामी
बेटा बेटी
दादा दादी
बकरा बकरी
नाना नानी
पिता माता
गायक गायिका
सेवक सेविका
दास दासी
भाई भाभी
नौकर नौकरानी
ऊँट ऊँटनी
लेखक लेखिका
शेर शेरनी
मोर मोरनी
पुरुष स्त्री
युवक युवती
ससुर सास
घोड़ा घोड़ी
सिंह सिंहनी
कुत्ता कुतिया
चाचा चाची
लड़की लड़का
मुर्गा मुर्गी
बालक बालिका
ताया ताई
माली मालिन
बूढ़ा बुढ़िया
अध्यापक अध्यापिका
पति पत्नी
देवर देवरानी
राजा रानी
श्रीमान श्रीमती
नायक नायिका
गायक गायिका
सेठ सेठानी
ग्वाला ग्वालिन
चूहा चुहिया
गाय बैल
हाथी हथिनी
पोता पोती
पुत्र पुत्री
देव देवी।

चार्ट नंo 2
वचन बदलना

पुस्तक पुस्तकें
दिशा दिशाएँ
बहू बहुएँ
बकरा बकरे
कपड़ा कपड़े
आँख आँखें
कन्या कन्याएँ
बेटा बेटे
बच्चा बच्चे
रात रातें
शत्रु शत्रुओं
नदी नदियाँ
लड़की लडकियाँ
चाबी चाबियाँ
गुड़िया गुड़ियाँ
बुढ़िया बुढ़ियाँ
तोता तोते
गुरु गुरुजन
डिब्बा डिब्बे
मुगल मुगलों
पुरुष पुरुषों
मिठाई मिठाइयाँ
दवाई दवाइयाँ
मक्खी मक्खियाँ
बिल्ली बिल्लियाँ
कलम कलमें
शाखा शाखाएँ
कथा कथाएँ
लेखक लेखकों
बात बातें
चिड़िया चिड़ियाँ
बकरी बकरियाँ
माला मालाएँ
लड़का लड़के
लोटा लोटे
बात बातें
राजा राजाओं
टोपी टोपियाँ
प्याली प्यालियाँ
सहेली सहेलियाँ
बेटी बेटियाँ
श्रेणी श्रेणियाँ
स्त्री स्त्रियाँ
परी परियाँ
पंखा पंखे
प्रजा प्रजाजन
वृक्ष वृक्षों
चार चारों
सब्जी सब्जियाँ
पत्ती पत्तियाँ
दीया दीए
बच्चा बच्चे

चार्ट नंo3
अशुद्ध-शुद्ध

शुद्ध अशुद्ध
आपना अपना
आगियाकारी आज्ञाकारी
आतमा आत्मा
आवशयक आवश्यक
अवशय अवश्य
अमरितसर अमृतसर
चालाक चलाक
चतुर चतूर
चश्मा चशमा
चबूतरा चबुतरा
चितर चित्र
छमा क्षमा
छात्र छातर
जनावर जानवर
अधियापक अध्यापक
असमानी आसमानी
असमान आसमान
अकाश आकाश
अर्शीवाद आशीर्वाद
ईस्टेशन स्टेशन
ईशवर ईश्वर
ईष्या ईर्ष्या
इसतरी स्त्री
इन्दू इन्दु
उन्नती उन्नति
ऊधार उधार
ऐक एक
ऐकता एकता
ओरत औरत
कूत्ता कुत्ता
कियोंकि क्योंकि
क्योंकी क्योंकि
कूल्लू कुल्लू
कबुतर कबूतर
गर्मीयाँ गर्मियाँ
गिध गीध
दांत दाँत
धनूष धनुष
धिरज धीरज
नूतन नुतन
नविन नवीन
नावक नाविक
नीकल निकल
जिवन जीवन
जनम जन्म
जोबन यौवन
झाड़ियाँ झाड़ीयाँ
झनडा झंडा
झनकार झंकार
ठाकुर ठाकूर
ठगि ठगी
तिथी तिथि
तकड़ा तगड़ा
तुमहारा तुम्हारा
तिसरा तीसरा
दोखा धोखा
दरशन दर्शन
दुसरा दूसरा
दयालू दयालु
लाटरी लॉटरी
लगन लग्न
वस्तू वस्तु
विद्यारथी विद्यार्थी
विशवास विश्वास
विग्यान विज्ञान
शिक्शा शिक्षा
शीकारी शिकारी
पथ्थर पत्थर
पृथ्वी पृथवी
सहास साहस
प्रतीक्षा प्रतीक्षा
सकूल स्कूल
पत्नि पत्नी
प्रवत पर्वत
प्राताकाल प्रातःकाल
परिक्षा परीक्षा
परीणाम परिणाम
परसन्न प्रसन्न
पयारा प्यारा
परधान प्रधान
भाईयों भाइयों
भगत भक्त
मन्दर मन्दिर
मनुशय मनुष्य
माहाराज महाराज
रितु ऋतु
रिषि ऋषि
सुन्द्र सुन्दर
सूची सुचि
हानि हानी
हिन्दु हिन्दू
हीमाचल हिमाचल
परसिद्ध प्रसिद्ध
परिक्षा परीक्षा

चार्ट नंo4
विपरीतार्थक शब्द
(विलोम शब्द) (उल्टे अर्थ वाले शब्द)

शब्द विपरीतार्थक
सुर असुर
अमृत विष
गरीब अमीर
प्रकाश अंधकार
आकाश पाताल
उन्नति पतन
जीवन मृत्यु
दोष निर्दोष
जीत हार
घटिया बढ़िया
पास
आशा निराशा
आरंभ अंत
अधिक कम
आय व्यय
आज्ञा अवज्ञा
उदय अस्त
उन्नति पतन
उतार चढ़ाव
जन्म मरण
डर निडर
अच्छा बुरा
अपना पराया
दुःख सुख
आना जाना
आदि अन्त
सफलता असफलता
उत्तर प्रश्न
रोगी नीरोगी.
यश अपयश
प्रश्न उत्तर
सुलभ दुर्लभ
शान्ति अशान्ति
हंसना रोना
राजा रंक
शत्रु मित्र
अन्त शुरू
पाप पुण्य
उधार नकद
कृतज्ञ कृतघ्न
कम अधिक
जय पराजय
सुगन्ध दुर्गन्ध
ऊपर नीचे
विजय पराजय
उपकार अपकार
आजाद गुलाम
गरीब अमीर
प्रशंसा निन्दा
संयम असंयम
सरस नीरस
धूप छाँव
सत्य झूठ
प्यार नफरत
सम्मान अपमान
सरल कठिन
ज्ञान अज्ञान
सुन्दर कुरूप
खुला बन्द
दिन रात
सुबह शाम
एक अनेक
सवाल जवाब
रोना हंसना
गर्मी सर्दी
गुण अवगुण
पुरानी नई
खशी गमी
दयालु निर्दयी
पीछे आगे
मुश्किल आसान
रुकना चलना
बूढ़ा जवान
प्रशंसा निंदा
पुरस्कार दंड
आशीर्वाद श्राप
एकता अनेकता
उन्नति अवनति

चार्ट नंo5
वाक्यांश के लिए एक शब्द

ईश्वर को मानने वाला – आस्तिक।
ईश्वर को न मानने वाला – नास्तिक।
जिसका कोई आकार हो – साकार।
जिसका आकार न हो – निराकार।
ग्राम में रहने वाला – ग्रामीण।
नगर में रहने वाला – नागरिक।
जिसमें कम बल हो – निर्बल।
जिसमें बहुत बल हो – बलवान।
जो डरता न हो – निडर।
जो डरता हो – कायर/डरपोक।
प्रतिदिन होने वाला – दैनिक।
सप्ताह में होने वाला – साप्ताहिक
मास में होने वाला – मासिक।
माँस खाने वाला – माँसाहारी।
माँस न खाने वाला – शाकाहारी।
पढ़ाई करने वाला – विद्यार्थी।
दूसरे देश का – विदेशी।
भारत का रहने वाला – भारतीय
जहाँ चार रास्ते मिलते हों – चौराहा।
सिक्खों के पूजा का स्थान – गुरुद्वारा।
हिन्दुओं के पूजा का स्थान – मन्दिर।
मुसलमानों के पूजा का स्थान – मस्जिद।
घोड़े पर सवार – घुड़सवार।
सच बोलने वाला – सत्यवादी।
गीत गाने वाला – गायक।
जो दूसरों पर दया करे – दयालु।
दूसरों पर दया न करने वाला – निर्दयी।
जहाँ पहुँचना कठिन हो – दुर्गम।
जहाँ पहुँचना सरल हो – सुगम।
आसानी से प्राप्त होने वाला – सुलभ।
मुश्किल से मिलने वाला – दुर्लभ।
धोखा देने वाला – धोखेबाज़।
जो दूसरों का भला करता हो। – परोपकारी।

पत्र-लेखन

1. आवश्यक काम के कारण अपने स्कूल के मुख्याध्यापक महोदय को प्रार्थना-पत्र लिखो।

सेवा में

श्रीमान् मुख्याध्यापक जी,
लब्भू राम दोआबा प्राइमरी स्कूल,
जालन्धर।

श्रीमान् जी,

प्रार्थना यह है कि मेरी माता जी बीमार हैं। उनकी देखभाल करने के लिए मेरा घर पर रहना ज़रूरी है। इसलिए मैं आज स्कूल नहीं आ सकता। कृपया मुझे एक दिन की छुट्टी देकर कृतार्थ करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
विकास
कक्षा तीसरी ‘क’

तिथि : 12 अप्रैल, 20…….

2. बीमारी के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना-पत्र।

सेवा में

श्रीमती मुख्याध्यापिका जी,
साईं दास प्राइमरी स्कूल,
जालन्धर।

श्रीमती जी,

नम्र निवेदन यह है कि मुझे कल रात से तेज़ बुखार है। अत: मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकती। कृपया मुझे दो दिन 13 तथा 14 मई की छुट्टी देकर कृतार्थ करें।

आपकी विनीत शिष्या,
ललिता
कक्षा तीसरी ‘ग’

तिथि : 13 मई, 20…………….

3. अपने स्कूल के मुख्याध्यापक को विवाह के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र लिखो।

सेवा में

श्रीमान् मुख्याध्यापक जी,
सरकारी प्राइमरी स्कूल,
अमृतसर।

श्रीमान् जी,
सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई (बड़ी बहन) का विवाह 11 दिसम्बर, 20……… को होना निश्चित हुआ है। अत: मुझे 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर, 20………. तक का अवकाश देकर कृतार्थ करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अशोक कुमार
कक्षा तीसरी ‘क’

तिथि : 10 दिसम्बर, 20…………

4. अपने स्कूल के मुख्याध्यापक को फीस माफ़ी के लिए प्रार्थना-पत्र लिखो ।

सेवा में

श्रीमती मुख्याध्यापिका जी,
देवराज कन्या शाखा विद्यालय,
जालन्धर।

श्रीमती जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल की तीसरी ‘क’ श्रेणी में पढ़ती हूँ। मेरे पिता जी का मासिक वेतन केवल 3,000 रुपए है। महँगाई के दिनों में इतने कम वेतन में गुज़ारा करना बड़ा मुश्किल है। अतः मैं स्कूल की फीस नहीं दे सकती। कृपया आप मेरी पूरी फीस माफ़ कर दें। मैं आपकी अति धन्यवादी हूँगी।

आपकी विनीत शिष्या,
श्वेता
कक्षा तीसरी ‘क’

तिथि : 5 अप्रैल, 20…………….

5. पिता जी से रुपये मँगवाने के लिए पत्र।

297, विक्रमपुरा,
जालन्धर।
2 अप्रैल, 20…..

  पूज्य पिता जी,

              सादर प्रणाम !

आपको यह समाचार पढ़ कर बहुत खुशी होगी कि मैं दूसरी श्रेणी में पास हो गया हूँ। अब मुझे तीसरी कक्षा के लिए नई पुस्तकें व कापियाँ खरीदनी हैं। इसलिए आप जल्दी-से-जल्दी 350 रुपए मनीआर्डर द्वारा भेज दीजिए।

मुन्ना को प्यार, माता जी को प्रणाम।

आपका प्रिय पुत्र,
विश्वप्रिय

6. पिता की ओर से पुत्र को पत्र।

189, आदर्श नगर,
जालन्धर।
18 अप्रैल, 20…………….

प्रिय पुत्र परमजीत,
सदा प्रसन्न रहो ।

तुम्हारा पत्र कल मिला। पढ़ कर बड़ी खुशी हुई कि तुम दूसरी श्रेणी में पास हो गए हो। मुझे आशा है कि तुम इसी तरह मेहनत करते रहोगे। अपनी सेहत का ध्यान रखना। मैं तुम्हें 350 रुपए मनीआर्डर द्वारा भेज रहा हूँ। मिलने पर पता देना।

तुम्हारा पिता,
राम सहाय

7. अपने बड़े भाई को पत्र लिखकर अपनी दिनचर्या के बारे में बताएं।

271, मॉडल टाऊन,
फगवाड़ा।
14 अगस्त, 20…………….

आदरणीय भाई साहब,
सादर नमस्ते।

आज आपका पत्र मिला। पढ़कर हाल मालूम हुआ। आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मैं तिमाही परीक्षा में अपनी श्रेणी में प्रथम रहा हूँ। मैं हर रोज़ | सुबह सैर को जाता हूँ। सायंकाल खेलों में भी भाग लेता हूँ। मैं मन लगाकर अपनी पढ़ाई कर रहा हूँ। दशहरे की छुट्टियों में मैं आपके पास ज़रूर आऊँगा। भाभी जी को प्रणाम ।

आपका छोटा भाई,
कमल किशोर
तीसरी कक्षा

8. अपनी सखी को पत्र लिखकर बताओ कि परीक्षा कैसी हुई।

632, विकास नगर,
लुधियाना।
25 मार्च, 20………..

प्रिय सखी अर्चना,
नमस्ते।

कई दिनों से तुम्हारा कोई पत्र नहीं आया। मैं तो हर समय तुम्हें याद करती रहती हूँ। लगता है तुम शायद मुझे भूल गई हो। मैं अपनी वार्षिक परीक्षा के कारण तुम्हें कोई पत्र न लिख सकी। मेरे सभी पेपर अच्छे हो गए हैं। मैं अपनी श्रेणी में प्रथम आने की आशा रखती हूँ। तुम भी लिखना कि तुम्हारे पेपर कैसे हुए हैं। माता जी की तरफ से तुम्हें बहुत-बहुत प्यार।

तुम्हारी सहेली,
साधना

Leave a Comment