Punjab State Board PSEB 6th Class Hindi Book Solutions Hindi Rachana Patra Lekhan पत्र-लेखन Questions and Answers.
PSEB 6th Class Hindi Rachana पत्र-लेखन (2nd Language)
प्रश्न 1.
अपने मुख्याध्यापक को बीमारी के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना-पत्र लिखें।
उत्तर :
सेवा में
मुख्याध्यापक महोदय,
खालसा हाई स्कूल,
जालन्धर।
श्रीमान् जी,
सविनय निवेदन है कि मुझे कल रात से ही सख्त बुखार हो गया है। इसलिए मैं आज स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता। कृपया करके मुझे दो दिन 14-4-20… से 15-4-20… की छुट्टी दी जाए। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
विजय सिंह।
छठी कक्षा ‘ए’.
तिथि : 14-4-20…
प्रश्न 2.
आवश्यक (ज़रूरी) काम के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना-पत्र लिखें।
उत्तर :
सेवा में
मुख्याध्यापक महोदय,
गवर्नमैंट हाई स्कूल,
नकोदर।
महोदय,
विनम्र निवेदन यह है कि आज मुझे घर पर एक अति आवश्यक कार्य पड़ गया है। इसलिए मैं स्कल में उपस्थित नहीं हो सकता। आप मुझे एक दिन का अवकाश देकर कृतार्थ करें। मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
सुमित कालिया
कक्षा छठी ‘बी’
तिथि : 5 मई, 20…
प्रश्न 3.
बड़े भाई के विवाह के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र लिखें।
उत्तर :
सेवा में
मुख्याध्यापिका जी,
खालसा हाई स्कूल,
लुधियाना।
श्रीमती जी,
सविनय प्रार्थना यह है कि मेरे बड़े भाई का विवाह 12 अक्तूबर को होना निश्चित हुआ है। बारात लुधियाना से अमृतसर जा रही है। मेरा इसमें सम्मिलित (शामिल) होना आवश्यक है। इसलिए इन दिनों मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकती। आप मुझे तीन दिन 11 अक्तूबर से 13 अक्तूबर का अवकाश देने की कृपा करें।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
निर्मल कौर।
रोल नं० 5
कक्षा छठी ‘ए’।
तिथि : 11 अक्तूबर, 20…..
प्रश्न 4.
फीस माफी के लिए मुख्याध्यापक को प्रार्थना-पत्र लिखें।
उत्तर :
सेवा में
मुख्याध्यापक महोदय,
गवर्नमैंट हाई स्कूल,
मोहाली।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में छठी श्रेणी में पढ़ता हूँ। मैं एक निर्धन विद्यार्थी हूँ। मेरे पिता जी एक छोटे-से दुकानदार हैं। उनकी मासिक आमदनी केवल 2500 रुपए है। इस आय से परिवार का गुजारा बहुत मुश्किल से होता है। अत: मेरे पिता जी मेरी फीस नहीं दे सकते। मुझे पढ़ने का बहुत शौक है। कृपया मेरी पूरी फीस माफ कर दें। मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
परमिन्दर सिंह।
कक्षा छठी ‘ए
‘ रोल नं० 15
तिथि : 10 मई, 20…
प्रश्न 5.
जुर्माना माफ करवाने के लिए मुख्याध्यापिका को प्रार्थना-पत्र लिखो।
उत्तर :
सेवा में
श्रीमती मुख्याध्यापिका जी,
खालसा हाई स्कूल,
अमृतसर।
श्रीमती जी,
सविनय प्रार्थना है कि रविवार को मेरी अंग्रेजी विषय की अध्यापिका जी ने हमारा टैस्ट लेना था। उस दिन मेरे माता जी बीमार थे। घर में मेरे अलावा कोई नहीं था। अत: उस दिन मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकी। मेरी अध्यापिका ने मुझे बीस रुपए जुर्माना कर दिया है। मेरे पिता जी बहुत ग़रीब हैं। मैं यह जुर्माना नहीं दे सकती। वैसे मैं अंग्रेजी विषय में बहुत अच्छी हूँ। इस बार त्रैमासिक परीक्षा में मेरे 100 में से 80 अंक आए थे।
अतः आप मेरा जुर्माना माफ कर दें। मैं आपकी अत्यन्त आभारी रहूँगी।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
सुरजीत कौर।
कक्षा छठी ‘ए’
तिथि : 12 अगस्त, 20…
प्रश्न 6.
स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र (सर्टीफिकेट) लेने के लिए मुख्याध्यापक को प्रार्थना-पत्र लिखो।
उत्तर :
सेवा में
मुख्याध्यापक महोदय,
गुरु नानक मिंटगुमरी हाई स्कूल,
कपूरथला।
श्रीमान जी,
सविनय प्रार्थना है कि मैं आपके स्कूल में छठी (बी) कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरे पिता जी की बदली फिरोज़पुर की हो गई है। इसलिए हम सब को यहाँ से जाना पड़ रहा है। अत: मेरा यहाँ अकेला रहना मुश्किल है। अतः आप मुझे स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र देने की कृपा करें ताकि फिरोजपुर जाकर मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
सुखबीर सिंह।
कक्षा छठी ‘बी’
रोल नं० 18
तिथि : 15 सितम्बर, 20…
प्रश्न 7.
पुस्तकें मंगवाने के लिए पुस्तक विक्रेता को पत्र लिखो।
उत्तर :
सेवा में
प्रबन्धक महोदय,
मल्होत्रा बुक डिपो,
रेलवे रोड, जालन्धर।
महोदय,
कृपया निम्नलिखित पुस्तकें वी०पी० पी० द्वारा शीघ्र भेज दें। पुस्तकें भेजते समय इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी पुस्तक मैली और फटी न हो। आपके नियमानुसार पाँच सौ रुपये मनीआर्डर द्वारा भेज रहा हूँ।
ये सब पुस्तकें छठी श्रेणी के लिए और नए संस्करण (एडीशन) की होनी चाहिए।
1. ऐम० बी० डी० हिन्दी गाइड – 10 प्रतियाँ
2. ऐम० बी० डी० इंग्लिश गाइड – 12 प्रतियाँ
3. ऐम० बी० डी० पंजाबी गाइड – 8 प्रतियाँ
भवदीय,
मोहन लाल,
पब्लिक हाई स्कूल,
अबोहर।
तिथि : 15 मई 20…
प्रश्न 8.
रुपए मंगवाने के लिए पिता जी को पत्र लिखो।
उत्तर :
गवर्नमैंट हाई स्कूल,
गढ़दीवाला।
15 मई, 20……
पूज्य पिता जी,
सादर प्रणाम।
आपको यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि मैं पाँचवीं कक्षा में से अच्छे अंक लेकर पास हो गया हूँ। अब मुझे छठी श्रेणी में दाखिला लेना है। मैंने पुस्तकें एवं कॉपियाँ भी खरीदनी हैं। इसलिए आप मुझे 2500 रुपए मनीआर्डर द्वारा शीघ्र भेज दें जिससे मैं ठीक समय पर छठी श्रेणी में दाखिला ता जी को प्रणाम। पलक को प्यार।
आपका आज्ञाकारी बेटा,
अरमान शर्मा।
प्रश्न 9.
अपने जन्म-दिन पर अपने चाचा जी को निमन्त्रण (बुलावा) पत्र लिखो।
उत्तर :
205, गुरु अमर दास नगर,
तरनतारन।
20 अप्रैल, 20…
पूज्य चाचा जी,
सादर प्रणाम।
आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि 23 अप्रैल को मेरा जन्म-दिन है। इसलिए मैं अपने मित्रों को शाम को चाय पार्टी दे रहा हूँ। आप भी चाची जी, रिंकू और नीतू को लेकर इस छोटी-सी पार्टी पर अवश्य आएँ। हमें आपका इन्तज़ार रहेगा।
चाची जी को प्रणाम। रिंकू और नीतू को प्यार।
आपका भतीजा,
गौरव कालिया।
प्रश्न 10.
मित्र को पास होने पर बधाई पत्र लिखो।
उत्तर :
208, प्रेमनगर,
पटियाला।
11 अप्रैल, 20…
प्रिय मित्र सुरेश,
कल ही तुम्हारा पत्र मिला। यह पढ़कर बहुत खुशी हुई कि तुम पाँचवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गए हो। मैं तो जानता था कि तुम जैसा मेहनती अवश्य ही प्रथम श्रेणी में पास होगा। मेरे माता और पिता जी भी तुम्हारी इस सफलता पर बहुत खुश हैं। मेरी ओर से अपनी इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई स्वीकार करो। मैं कामना करता हूँ कि तुम अगली परीक्षा में भी इसी प्रकार सफलता प्राप्त करोगे। मैं एक बार फिर तुम्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।
अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र,
मनिन्दर सिंह।
प्रश्न 11.
चाचा जी को जन्म-दिन पर भेजे गए उपहार का धन्यवाद देते हुए पत्र लिखो।
उत्तर :
16, जवाहर नगर,
बठिण्डा।
24 अगस्त, 20…
पूज्य चाचा जी,
सादर प्रणाम।
मेरे जन्म दिवस पर आपका भेजा हुआ उपहार मुझे परसों मिल गया था। जब मैंने उसे खोला तो उसमें अपने लिए एक पैन देखकर बहुत खुश हुआ। यह बहुत बढ़िया पैन है। यह बहुत सुन्दर लिखता है। मैं इसे हर रोज़ अपने स्कूल लेकर जाता हूँ। मेरे मित्रों को यह बहुत पसन्द है। मैं इसे खूब संभाल कर रखता हूँ। इस सुन्दर उपहार के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूँ। चाची जी को प्रणाम। रमा और बिट्ट को प्यार।
आपका भतीजा,
विनोद कुमार।
प्रश्न 12.
अपने मित्र को बड़े भाई के विवाह पर निमन्त्रण पत्र लिखो।
उत्तर :
105, आदर्श नगर,
अमृतसर।
12 सितम्बर, 20…
प्रिय मित्र दिनेश,
तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मेरे बड़े भाई का विवाह 15 सितम्बर को होना निश्चित हुआ है। बारात गुरदासपुर जा रही है। इस खुशी के मौके पर मैं तुम्हें भी विवाह पर आने का निमन्त्रण देता हूँ। कृपा इस अवसर पर आकर इसकी रौनक को और बढ़ाओ। तुम्हें बारात के साथ भी चलना पड़ेगा। सचमुच अगर तुम साथ होगे तो बड़ा मज़ा आएगा। भैया और माता-पिता जी को साथ लाना न भूलना।
तुम्हारा मित्र,
सतवन्त।
प्रश्न 13.
मान लो आपका नाम मनोहर लाल है और आप एस० डी० हाई स्कूल, नवांशहर में पढ़ते हैं। अपने स्कूल के मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना-पत्र लिखो जिसमें उचित कारण बताते हुए सैक्शन बदलने की प्रार्थना की गई हो।
उत्तर :
सेवा में
मुख्याध्यापक महोदय,
एस० डी० हाई स्कूल,
नवांशहर।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में छठी श्रेणी ‘बी’ सैक्शन (रोल नम्बर 40) में पढ़ रहा हूँ। मैं अपना सैक्शन बदलना चाहता हूँ। मेरे सैक्शन ‘बी’ में अधिकतर छात्र ड्राइंग विषय के हैं, जबकि मैने संस्कृत विषय ले रखा है। पढ़ाई की सुविधा के विचार से मैं ‘ए’ सैक्शन में जाना चाहता हूँ। इसी सैक्शन में मेरे मुहल्ले के सभी छात्र पढ़ते हैं। सैक्शन अलग-अलग होने से मेरे लिए पढ़ाई में कुछ रुकावट पड़ जाती है क्योंकि मैं उनसे पूर्ण सहयोग प्राप्त नहीं कर पा रहा।
इसके अतिरिक्त ‘ए’ सैक्शन में पढ़ने वाले छात्रों को योग्यता के आधार पर रखा जाता है। मैं इस त्रैमासिक परीक्षा में अपनी श्रेणी में प्रथम आया हूँ। इस कारण मुझे ‘ए’ सैक्शन के उन योग्य छात्रों में बैठकर पढ़ने की अनुमति दी जाए, ताकि मेरा ठीक से विकास हो सके।
मेरी प्रार्थना है कि मुझे छठी ‘बी’ सैक्शन से सैक्शन ‘ए’ में जाने की अनुमति प्रदान करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि पढ़ाई में मैं किसी भी छात्र से पीछे नहीं रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
मनोहर लाल।
कक्षा छठी ‘बी’
रोल न० 40
तिथि : 5 मई, 20…..